Mon. Dec 23rd, 2024

दबंग ने जमीनी विवाद में चलाई गोली,पीड़ित ने दबंग से छीनकर राइफल पहुंचा थाने, नही हुई सुनवाई, पुलिस ने पीड़ीत का ही किया 151 में चालान

👉 गांव में दहशत फैलाने के लिए दबंगों ने किया हवाई फायर, जमीनी विवाद में हुआ हवाई फायर ,पीड़ित परिवार के ऊपर तानी गई राइफल ।

👉 पीड़ित ने सीओ चायल से किया शिकायत,थाना सराय अकिल इलाके का है मामला ।

कौशाम्बी। थाना सराय अकिल इलाके के चंदनापुर मिर्जापुर निवासी पीड़ित जीवन लाल पुत्र स्व0 शिवरामको दबंग ने राइफल निकाल कर फायरिंग किया है । उसने बताया की गांव के ही आराजी संख्या 139 रकबा 0.8865 हे0 भूमि स्थित है जिसका तनहा मालिक है ।  गांव के ही राम मनोहर पुत्र राम आधार के नाम पर काबिज है, उक्त आराजी संख्या में से विक्रेता राम मनोहर से प्रति विस्व 1 लाख 95 हजार में तय करके बयाना के रूप में 85 हजार दे चुका है ।

उक्त आराजी के जुज भाग में से गांव की ही दबंग किस्म के व्यक्ति रामलोचन पुत्र भद्दू 3 विश्व रजिस्ट्री करवा चुका है। इसी वजह से वह संपूर्ण हिस्से पर कब्जा कर रहा था । जब इसका विरोध जीवनलाल ने किया तो दबंग किस्म का व्यक्ति रामलोचन ने उसे गाली गलौज कर अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर हवाई फायर करते हुए दौड़ा लिया है । तभी गांव के कुछ लोग वह परिवार के सदस्यों ने बीच बचाव कर जीवन लाल की जान बचाते हुए दबंग व्यक्ति की राइफल को छीन लिया है ।  वही जीवन लाल ने राइफल को लेकर थाना सराय अकिल में जाकर उक्त दबंग किस्म के व्यक्ति रामलोचन के खिलाफ तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।  वह दबंग से छीनी हुई राइफल को पुलिस को सौंप दिया है । वहीं पुलिस ने राइफल तो ले ली लेकिन पीड़ित की कोई सुनवाई ना करते हुए उल्टा पीड़ित जीवनलाल को ही थाने में बंद कर 151 में चालान कर दिया है ।  पीड़ित जमानत पर छूटने के बाद घर आया है । वही पीड़ित जीवनलाल ने मगंलवार को क्षेत्राधिकार चायल से मिलकर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें