Mon. Dec 23rd, 2024

अतीक के नाम पर धमकी देने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, मरियाडीह बना मकान, बाउंड्री किया था धराशाई,6 नामजद 5अज्ञात पर हुई रिपोर्ट

👉 अतीक के आदमी बन दिया गया धमकी ,10 लाख की मांगी रंगदारी ,रिपोर्ट दर्ज, पूरामुफ्ती पुलिस जांच मे जुटी ।

👉 गुड्डू बांड उर्फ हसनैन ,माजिद , मुर्तुजा साहित 6 नामजद ,जमीन से जुड़ा है ममला,अलीपुर जीता सिराथू और खागा के है पीड़ित

कौशाम्बी। अतीक गैंग का आदमी एक व्यक्ति की जमीन पर बनी बाउंड्री दीवाल , मकान घ्वस्त कर दिया है और जान से मारने की धमकी दिया है । इसकी थाना पूरामुफ्ती पुलिस ने तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज़ कर लिया है ।
बता दें कि कृष्ण कुमार पुत्र दूरबीन सिंह निवासी चक बाकरपुर ,खागा जनपद फतेपुर और असगर खान पुत्र बरकत निवासी अलीपुर जीता थाना कड़ाधम जिला कौशाम्बी ने थाना पूरामुफ्ती के मरियाडीह में 200 वर्ग गज जमीन खरीदा था और जमीन मे बाउंड्री, एक कमरा बना रखा था। पीड़ित 23 जुलाई 2023 को जब वहा देखने गए तो वहां मुर्तुजा , हसनैन उर्फ गुड्डू बांड ,अबू तैयब , माजिद,मोहम्मद शाद और 4-5 अन्य लोग उसकी बाउंड्री और मकान गिरा दिया था और उसे मारने की धमकी दिए तथा 10- 10 लाख की रंगदारी मांगी है । उन लोगो ने यह भी धमकी दिया की वो अतीक के लोग है ,इस बार इलाके में दिखे तो उनका पता भी नही चलेगा। पीड़ित ने उनके खिलाफ तहरीर दिया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुईं तो 8 सितम्बर 2023 को मुख्यमंत्री के यहा शिकायत पत्र दिया था । उसी शिकायत के आधार पर दिनांक 17 अक्टूबर को थाना पूरामुफ्ती पुलिस ने 6 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ अपराध संख्या 197/23 धारा 147 ,506 , 386 ,427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें