Fri. May 3rd, 2024

कलेक्ट्रेट मे मनाई गई महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती,राजकीय भवनों पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज, सांसद और कमिस्नर ने उदयन सभागार में किया सफाई कर्मियों को सम्मानित

👉 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

👉 जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित

कौशाम्बी । जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा कार्यालयां, विद्यालयों व अन्य संस्थाओं में पूज्य बापू महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पणकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इसके साथ ही महात्मा गांधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, जीवन-मूल्यों, अन्त्योदय की अवधारणा तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर प्रकाश डाला गया।

जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया तथा महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ0 विश्राम, उप जिलाधिकारी श्री प्रबुद्ध सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन मूल्यों एवं दर्शन पर प्रकाश डाला गया तथा महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन-‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिये‘‘ एवं ‘‘रघुपति राघव राजा राम‘‘ का गायन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गॉधी जी का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा हैं। महात्मा गॉधी जी ने देश एवं विश्व को संदेश दिया कि बिना हिंसा के भी देश को आजादी दिलायी जा सकतीं हैं। हम सबको महात्मा गॉधी जी के आदर्शों, सिद्धान्तों एवं दर्शन का अनुसरण करना चाहिए। महात्मा गॉधी जी ने सभी को साथ लेकर देश को एकता के सूत्र में बॉधा, जिसका परिणाम है कि भारत आजादी के इतने वर्ष बाद आज भी एकजुट है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन सादगी भरा जीवन है, उनका देश के विकास में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि कहा कि देश के स्वतन्त्रता सेनानियों ने सपना देखा था, कि देश में अन्तिम से अन्तिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी खुश एवं उसके चेहरे पर मुस्कान बनी रहें, हम लोग शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करने का कार्य निरन्तर करते रहें, यही स्वतन्त्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने अपने सम्बोधन के दौरान वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि हम सब लोगों को महात्मा गॉधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्शों को अपनाना चाहिए। महात्मा गॉधी जी सत्य एवं अंहिसा के पुजारी थे तथा सामाजिक सद्भाव एवं स्वच्छता का संदेश दिया। मा0 प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर महात्मा गॉधी जी की जयन्ती पर स्वच्छता पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को अपना कार्य ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठता के साथ करना चाहिए।
गोष्ठी को अंगद सिंह, भानु प्रताप सिंह व हयातुल्ला चतुर्वेदी ने महात्मा गांधी जी ने लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शो, सिद्धान्तों एवं जीवन-दर्शन पर विस्तृत प्रकाश डाला।

मण्डलायुक्त/नोडल अधिकारी ने नगर पालिका परिषद मंझनपुर का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का किया सत्यापन एवं सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश ।

मण्डलायुक्त/नोडल अधिकारी विजय विश्वास पंत ने “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के तहत नगर पालिका परिषद मंझनपुर का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का सत्यापन कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होंने राम वाटिका के पास कूड़ा एकत्र स्थल की साफ-सफाई व्यवस्था के अवलोकन के दौरान अधिशासी अधिकारी से कहा कि जिन स्थानो पर कूड़ा एकत्र होता है, उन सभी स्थानों से 24 घण्टे के अन्दर कूड़ा उठान सुनिश्चित कर लिया जाय।

मण्डलायुक्त ने नगर पालिका परिषद मंझनपुर के एम0आर0एफ0 सेन्टर (सूखा कूड़ा प्रबन्धन केन्द्र) के निरीक्षण के दौरान कूड़ा प्रबन्धन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि ठोस व गीला कूड़ा को अलग कर प्रबन्धन किया जा रहा है। उन्होंने लॉगबुक न होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए लॉगबुक बनाने तथा लॉगबुक में पूर्ण विवरण अंकित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारी मंझनपुर को कूड़ा प्रबन्धन के कार्यों की विस्तृत जॉच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दियें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

__________________________________________________

  • सांसद ने “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के तहत सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित ।
  • केन्द्र व प्रदेश सरकार बिना जाति/धर्म एवं क्षेत्र का भेदभाव किये, जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के सभी वर्गों को कर रही लाभान्वित-मा0 सांसद

कौशांबी सांसद विनोद सोनकर एवं मण्डलायुक्त/नोडल अधिकारी  विजय विश्वास पंत ने उदयन सभागार में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
सांसद एवं मण्डलायुक्त/नोडल अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह की केयर टेकर- साधना देवी, पुष्पा देवी, प्रियंका देवी,  रूपा देवी, मिथिलेश कुमारी,  प्रतिभा मिश्रा, रानू देवी,  अनीता देवी,  प्रियंका दुबे एवं  सुमन देवी तथा ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मी- राम मनोहर, दिलीप कुमार, विन्देश्वरी, शैलेन्द्र, श्रवण कुमार, रंजीत कुमार, रामलोटन,  धीरेन्द्र गौरव एवं रामआसरे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद मंझनपुर के सफाई कर्मी- शकुन्तला देवी,  ममता देवी, राकेश कुमार,  सतीश कुमार,  मोनू कुमार,  रूपचन्द्र,  धानू लाल,  सुनील कुमार,  लवकुश कुमार, गुड़िया, सुनील कुमार, ऊषा देवी, सरिता देवी, मोहन, अर्जुन, संजय, सर्वजीत, दिलीप एवं शुभम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सांसद ने समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्र के 02 महानविभूति-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि/नमन किया। उन्होंने समाज के सभी वर्गों एवं जनपद की तरफ से समारोह में उपस्थित सफाई कर्मियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब ओ0डी0एफ0 योजना आई तो सफाई कर्मियों की योगदान के कारण ही कौशाम्बी जनपद लगातार ओ0डी0एफ0 रैंकिंग में अच्छे स्थान पर रहा हैं, बिना सफाई कर्मियों के सहयोग से यह सम्भव नहीं था। जनपद को ओ0डी0एफ0 बनाने में सफाई कर्मियों का अहम योगदान रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने जब स्वच्छता का नारा दिया तो इसे जन-जन तक पहुॅचाने एवं समाज को जागरूक करने का कार्य मीडिया द्वारा किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता का संदेश देश और दुनियॉ में पहुॅचा तो इस कार्य में देश के 140 करोड़ देशवासियों का भी अहम योगदान रहा है। उन्हांने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर समारोह आयोजित कर स्मरण एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने का कार्य किया जा रहा हैं। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि देश का नेतृत्व ऐसे हॉथों में हैं, जिन्होंने देश व दुनियॉ में ऐसे महापुरूषों के जयन्ती के अवसर पर एक नई नजीर एवं एक नया मार्ग समाज को दिखाने का किया, जब देश के प्राधनमंत्री ने स्वयं कुम्भ में लगे हुए सफाई कर्मियों का पॉव धुलने का कार्य किया। प्रधानमंत्री जी द्वारा सफाई कर्मियों का पॉव धुलने का कार्य देश व दुनियॉ में कहीं देखने को नहीं मिलता है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने इस देश की मनोदशा एवं मनास्थिति को बदला है। 15 अगस्त, 26 जनवरी एवं महापुरूषों की जयन्ती पर समाज से जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी कहते थे, जितना मेरे लिए आजादी महत्वपूर्ण है, स्वच्छता उससे कम महत्वूपर्ण नहीं है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों को लेकर ही स्वच्छता अभियान चलाया है। गांधी जी जयन्ती को स्वच्छता दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है।

मसांसद ने कहा कि यह देश मुट्ठीभर नेताओं, नौकरशाहों एवं कर्मचारियों का नहीं है, यह देश मॉ भारती की कोख से जन्मा हुआ 140 करोड़ भारतीयों का है। उन्होंने कहा कि आज सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया है। सफाई कर्मियों के कार्यों का मूल्यांकन कर ही सम्मानित किया गया है, ये सफाई कर्मी समाज के प्रेरणास्रोत हैं तथा समाज को संदेश दिया है कि जो अच्छा कार्य करेंगा, उसका सम्मान किया जायेंगा। उन्होंने सम्मानित हुए सफाई कर्मियों से कहा कि अपने सम्मान को बनाये रखें तथा निरन्तर अच्छा कार्य करने का प्रयास करते रहें। उन्हांने कहा कि समाज को सरकार द्वारा किये गये/किये जा रहें अच्छे कार्यों की चर्चा, प्रेरित एवं सम्मान करना चाहिए। मा0 प्रधानमंत्री ने हरियाणा से नारा दिया कि इस देश की बेटी को बचाना भी है और बेटी को पढ़ाना भी है। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में साढ़े 10 करोड़ से अधिक लोगों को शौचालय देने का कार्य किया गया, जिसकी सबसे अधिक आवश्यकता देश की आधी आबादी महिलाओं को थी। देश की आधी आबादी को सम्मान से जीने के लिए इज्जत घर (शौचालय) देने का कार्य किया गया। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। कोविड-19 संकट के समय मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा बिना जाति/धर्म एवं क्षेत्र का भेद-भाव किये 220 करोड़ कोविड का टीका लगाने का कार्य किया गया। 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन देने का कार्य किया गया तथा उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन देने का कार्य किया गया, जिसके कारण इस देश की बेटी/महिलाओं को चूल्हे के धुआं से आजादी/मुक्ति मिल सकीं। 11 करोड़ से अधिक लोगों को बिना किसी भेद-भाव के आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क इलाज की सुविधा दी गई। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में रहने वाले सभी लोगों को बिना किसी भेद-भाव के योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

सांसद ने कहा कि देश में प्रतिभा एवं संसाधन की कमी नहीं है। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में कोविड महामारी के दौरान ही कोविड टीका बनाने का कार्य किया गया, इससे पहले किसी भी बीमारी/महामारी के दौरान टीका बनाने का कार्य नहीं किया गया। किसी ने कल्पना नहीं की थी, कि भारत सफलतापूर्वक चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अपना चन्द्रयान लैण्डिंग करा सकेंगा, यह प्रधानमंत्री जी की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं वैज्ञानिकों के मेहनत के कारण ही सम्भव हो सका। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का नारा उरूवा विकास खण्ड प्रयागराज में दिया था, जिसके तहत किसानों ने देश को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर तथा जवानों ने मॉ भारती की शान में गुस्ताखी करने पर पाकिस्तान को घुटने पर टेकने पर मजबूर कर दिया। अटल बिहारी वाजपेयी ने जय विज्ञान का नारा दिया, उनके नारे ने देश को अणु सम्पन्न देश बनाने का कार्य किया। मा0 प्रधानमंत्री नरन्ेद्र मोदी जी ने जय अविष्कार का नारा दिया, इस नारे के कारण देश के युवाओं ने हजारों स्टार्ट-अप स्थापित करने का कार्य किया तथा कोविड टीका व चन्द्रयान की सफल लैण्डिंग हुई। यह देश हमेशा से शक्तिशाली प्रतिभा सम्पन्न एवं विश्व को दिशा देने वाला रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी छोटे से छोटे से निर्णय में भी समाज को जोड़ने एवं समाज की सहभागिता चाहतें है। इस देश के युवा इस देश को विकसित देखना चाहतें है, मा0 प्रधानमंत्री जी ने संकल्प लिया है कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आवाह्न किया कि देश को विकसित बनाने में अपना अहम योगदान दें। उन्होंने कहा कि हम लोगों को अपना कार्यस्थल व आस-पास को स्वच्छ रखना चाहिए। मा0 प्रधानमंत्री जी ने नारा दिया था लोकल फॉर वोकल, उन्होंने सभी से आवाह्न किया कि खादी की दुकान से कुछ न कुछ अवश्य खरीदें, खादी इस देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही साथ स्वरोजगार भी देता है। उन्होंने बी0एस0ए0 से कहा कि नशामुक्ति के सम्बन्ध में विद्यालय परिसर में वॉल पेन्टिंग एवं वैनर लगवाया जाय, जिससे समाज को नशामुक्त बनाया जा सकें तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना भी साकार हो सकें।
जिलाधिकरी सुजीत कुमार ने सांसद एवं मण्डलायुक्त/नोडल अधिकारी को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सफाई कर्मियों को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं अपर जिलाधिकारी डॉ0 विश्राम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा प्रेम चौधरी, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत पुष्पा देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें