कौशांबी जिला पंचायत के 14 सदस्यों ने आज सौंपा ससर्त इस्तीफा , जिला पंचायत सदस्य शेरू भी सदन की कार्यवाही में रहा मौजूद, लिखा है गम्भीर धाराओं में मुकदमा
कौशाम्बी जिले के 14 जिला पंचायत सदस्यो ने प्रयागराज मे मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर कमिस्नर को ससर्त इस्तीफा सौंपा है । बता दे कि अध्यक्ष कल्पना सोनकर पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाए है और जांच कराने की मांग उठाई है ।
वार्ड नंबर 24 के सदस्य स्वराज प्रकाश, वार्ड 4 के रामनरेश, वार्ड 22 की नीरजा द्विवेदी, वार्ड 10 के अरुण चौधरी, वार्ड 16 के नरेश कुमार सामिल रहे । इसी तरह वार्ड 20 के गया प्रसाद, वार्ड 19 की कमला देवी, वार्ड एक की विजमा देवी, वार्ड 25 की सुनीता देवी, वार्ड 11 की सीमा देवी, वार्ड आठ की सुनीता निषाद, वार्ड 21 की सोनी चौधरी, वार्ड 26 की शायमा देवी और वार्ड नंबर 18 की अर्चना देवी ने इस्तीफा दिया है । कमिसनर प्रयागराज ने इस मामले मे टीम गठित कर जांच कराने का आश्वासन दिया है ।
वही दूसरी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने सदन में बैठक बुलाई थी जिसमे कोरम की कार्यवाही पूरी नहीं होने से बैठक का रूप दिया है । इस बैठक में मोहम्मद सेरू भी सामिल हुए जिस पर मुकदमा लिखाया गया था और पुलिस उसे कई दिनों से ढूंढ रही थी। कहा तो यह भी जा रहा है कि सेरु को कहा गया है कि यदि वह सदन की कार्यवाही में भाग लेगा तो उसपर से मुकदमा हटवा दिया जायेगा। अब सवाल उठता है कि क्या सत्ताधारी जब चाहे जिस पर मुकदमा लिखवा दे और जब चाहे मुकदमा हटवा दे यह एक बड़ा सवाल है।
अमरनाथ झा पत्रकार – 8318977396