Mon. Dec 23rd, 2024

डीएम और एसपी द्वारा महेवाघाट थाना अंतर्गत जमुनापुर बालू खनन क्षेत्र का किया गया आकस्मिक निरीक्षण ,खनन अधिकारी को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई के दिए निर्देश

कौशांबी।  जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्वीकृत खनन क्षेत्र से बाहर बालू खनन पाए जाने पर जिला खनन अधिकारी को संबंधित के विरुद्ध नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

बता दें कि 11 अप्रैल को जिलाधिकारी कौशाम्बी द्वारा पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के साथ एसडीएम एवं सीओ मंझनपुर तथा खान अधिकारी कौशाम्बी की उपस्थिति मे बालू/मोरम खनन क्षेत्र दौरा किया गया । तहसील मंझनपुर के ग्राम जमुनापुर थाना महेवाघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बालू/मोरम के स्वीकृत खनन क्षेत्र ग्राम जमुनापुर खण्ड संख्या-16/18 से 16/19 से बाहर लगभग 0.66 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 4884 घनमीटर बालू/मोरम का अवैध खनन किया जाना पाया गया है ।

इसके लिए सम्बन्धित पट्टाधारक मेसर्स अग्रवाल वेंचर्स एण्ड प्रोजेक्ट प्रो0 अभिषेक अग्रवाल पुत्र राजीव गुप्ता निवासी जनपद प्रयागराज के विरूद्ध मु0-49.95 लाख की नोटिस निर्गत की गयी, जिसकी वसूली की कार्यवाही की जायेगी । साथ ही सम्बन्धित पट्टा क्षेत्र से कुल 05 ट्रक ओवरलोड पाये गये, जिन्हें सीज कराकर अर्थदण्ड आरोपित करने की कार्यवाही की गयी है । इस सम्बन्ध में पट्टेधारक के विरूद्ध ओवरलोडिंग के आरोप में विधिक् कार्यवाही की जा रही है।

इसके अलावा जनपद में बालू/मोरम के अवैध/ओवरलोड परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने हेतु जनपद एवं तहसील स्तर पर गठित टॉस्क फोर्स द्वारा कार्यवाही की गई है । जिसके क्रम मे ओवरलोड/अवैध परिवहन में संलिप्त 08 वाहनों को सीज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें