Sun. Apr 28th, 2024

राजूपाल के हत्या में सामिल अब्दुल कवि के घर छापेमारी, पुलिस ने 8 लाइसेंसी शस्त्र, एक तमंचा वा भारी मात्रा में कारतूस किया बरामद, 5 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

👉 7 घंटे सर्च ऑपरेशन करने के बाद कौशांबी पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

👉 50 हजार का इनामीया एवं भगोड़ा वांछित अभियुक्त अब्दुल कवी की तलाश जारी, पुलिस कर रही है छापेमारी ।

कौशाम्बी। जिले के थाना सराय अकिल क्षेत्र के भकंदा गांव में राजू पाल हत्याकांड मामले को लेकर 18 साल से फरार चल रहे इनामिया अभियुक्त की तलाश में एडिशनल एसपी वा सीओ ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें करीबन 7 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद पुलिस को कामयाबी मिली पुलिस ने कई असलहे व कारतूस के साथ 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया पुलिस प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से हालांकि आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है।

जैसा कि राजू पाल हत्याकांड मामले को लेकर इनामीया एवं भगोड़ा के वांछित अभियुक्त अब्दुल कवी व वांछित अब्दुल वली पुत्र गण अब्दुल गनी निवासी भकंदा जो 18 सालों से फरार चल रहा है। पुलिस प्रशासन ने पहले भी अब्दुल कवी के घर को जमीदोज हालांकि पहले ही कर दीया है। मगर पुलिस लगातार उसकी तलाश में दिन रात उससे जुड़े हर लोगों से पूछ ताछ में जुटी हुई है। साथ ही कुछ दिन पहले पुलिस अब्दुल कवी के भाई अब्दुल कादिर जो 18 साल से वांछित व भगोड़ा घोसीत है उसकी लगातर आर्थिक मदद के साथ साथ उसका हर काम देख रहा था साथ ही उसे सरण देता था और राजू पाल के गवाह ओम प्रकाश को जान से मारने की धमकी को लेकर सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर इसे गांव से ही गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया था।

पुलिस ने फिर अब्दुल कवी के ही तलाश में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशों का पालन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह व साथ में क्षेत्राधिकारी चायल श्याम कांत व क्षेत्राधिकारी सिराथू कृष्ण गोपाल सिंह एवं मंझनपुर क्षेत्राधिकारी ने कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मिलकर पुनः गांव में छापा मारा है। पुलिस उसकी तलाश को लेकर अब्दुल कवी के घर के आस पाश भारी पुलिस फोर्स साथ घेरा बंदी कर आस पाश के घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया और एक एक करके आस पास के ज्यादा तर घरों में जाकर तलाशी ली है । करीबन 7 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गई। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल मजीद निवाशी भकंदा एवं अजमल उर्फ जुल्फकार निवासी डिहवा कटैया व शहीद उर्फ राजू पुत्र अब्दुल रशीद निवासी भकंदा , बिलाल पुत्र लियाकत अली निवासी बेरूई थाना सराय अकिल एवं मोहम्मद असलम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी भकंदा को गिरफ्तार किया है।  इनके पाश से पुलिस ने 3 एसबीबीएल बंदूक 12 बोर एवं 3 डीबीबीएल बंदूक 12 बोर व 2 रायफल एवं 1 तमंचा 315 बोर व 12 बोर के 69 जिंदा कारतूस एवं 315 बोर के 24 जिंदा कारतूस व 7 खोखा कारतूस बरामद किया है ।  पुलिस ने  पकड़े गए पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें