Sun. Apr 28th, 2024

उमेश पाल पर हुआ ताबड़तोड़ गोलियों और बम से हमला अस्पताल मे हुई मौत,राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे उमेश पाल,सुरक्षा में लगे गनर की गोली मार कर हत्या, एक सिपाही की हालत गंभीर

प्रयागराज : बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल के घर में घुस कर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिससे वह और उसकी सुरक्षा में लगे दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर उमेश पाल और एक सिपाही की मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय में आज शाम को उमेश पाल के घर में घुस कर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली और बमों से हमला किया। घटना के बाद हमलावर पूरे इलाके को बम से थर्राते हुए फरार हो गए।

घटना के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उमेश पाल समेत एक गनर की मौत हो गई।

गौरतलब है कि 25 जनवरी, 2005 को इलाहाबाद पश्चिमी से बसपा विधायक रहे राजू पाल की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस गोलीबारी में देवी पाल और संदीप यादव की भी मौत हुई थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। उमेश पाल इसी मामले में मुख्य गवाह था। इस मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

राजू पाल हत्याकांड में जब उमेश गवाह बने तो 28 फरवरी 2008 को उमेश का अपहरण कर लिया गया था। उनके साथ मारपीट की गई। धमकी दी गई, गवाही दी तो मार दिया जाएगा। बाद में उन्हें छोड़ा गया तो उन्होंने अतीक, अशरफ समेत गिरोह के कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थीइसके बाद 11 जुलाई 2016 को उमेश गवाही देने कचहरी गए थे।

उन पर कचहरी परिसर में ही जानलेवा हमला किया गया। उमेश ने अतीक, अशरफ समेत गिरोह के तमाम लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों मामले अब कोर्ट में चल रहे हैं। इसके अलावा 2022 में जान से मारने की धमकी और एक अन्य मामले में एफ आई आर लिखाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें