हिंदू रीति रिवाज से ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का अंतिम संस्कार कर पेश की मानवता की मिशाल , कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव का ममला
कौशांबी । यूपी के कौशांबी जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत के बाद ग्रामीणों ने हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर समाज में मानवता की मिशाल पेश की है। ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार से पहले राष्ट्रीय पक्षी मोर की शव यात्रा भी निकाली। शव यात्रा में तमाम महिलाएं, बच्चे और पुरूष भी शामिल हुए। ग्रामीणों ने ठीक उसी तरह से राम नाम सत्य है के जयकार लगाए, जैसे किसी मनुष्य के मृत्य के उपरांत अंतिम यात्रा में जयकारा लगाए जाते हैं। इतना ही नहीं गांव के एक व्यक्ति ने मोर के दाग संस्कार की रश्म को भी अदा किया है । ग्रामीणों ने बताया कि अब राष्ट्रीय पक्षी मोर की तेरहवीं भी की जाएगी। इस मौके पर वन विभाग के कर्मचारी एवं इलाकाई पुलिस भी मौजूद रही। मोर के अंतिम संस्कार का यह मामला थाना कोखराज क्षेत्र के बिसारा गांव का है।
बतादें की वन विभाग की टीम ने मृत मोर का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव ग्रामीणों को सौप दिया था। समाजसेवी सुनील कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर आज सुबह खेत में मृत अवस्था में मिला है। गांव के लोग एकत्रित हुए इकट्ठा होने के बाद हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से अंतिम संस्कार करने का फैसला किया गया। गांव के सभी लोगों का पूरा सहयोग है। इसकी बाकायदा तेरहवीं की जाएगी। राष्ट्रीय पक्षी है और यह राष्ट्र के गौरव की बात है, इसलिए हिंदू रीति रिवाज से इसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं।