Fri. May 3rd, 2024

मंझनपुर कोतवाली मे दशहरा, दुर्गा पूजा, बारा वफात के पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित

कौशाम्बी । जिले मे आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली मंझनपुर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई है जिसमें इलाके के गणमान्य लोगों के साथ-साथ ग्राम प्रधान रामलीला कमेटी नव दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे । पीस कमेटी की बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाने की सहमति दी गई है।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी मंझनपुर और क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण आधीन की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर अतिरिक्त निरीक्षक मंझनपुर समस्त चौकी प्रभारी बीट उपनिरीक्षक थाना मंझनपुर के द्वारा थाना मंझनपुर के प्रांगण में थाना मंझनपुर क्षेत्र के हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों की काफी संख्या में उपस्थिति हुई।

थाने मे दुर्गा प्रतिमा , रामलीला, दशहरा मेला के आयोजकों तथा बारा वफात त्यौहार के आयोजकों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम प्रधान आदि लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई । लोगों को आपस में एक दूसरे के त्योहारों को सफल संपन्न कराने हेतु परमिशन लेकर एवं संपूर्ण जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए नवरात्रि मूर्ति विसर्जन दशहरा एवं मेला समाप्ति के उपरांत बारा वफात का त्यौहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने हेतु पूर्व में हुई पीस कमेटी की बैठक के क्रम में पुनः पीस कमेटी की बैठक की गई । इसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार कर सहमति देकर मंझनपुर थाना क्षेत्र के समस्त क्षेत्रों में सकुशल त्योहारों को संपन्न कराने हेतु वचनबद्ध होकर सभी का सहयोग प्राप्त कर एक दूसरे के त्योहारों में सहयोग करने एवं कानून व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सहमति दी गई ।

इस मौके पर थाना प्रभारी बी0के सिंह एवम क्षेत्राधिकारी मंझनपुर ने लोगों को शांति पूर्वक त्योहार मनाने और एक दूसरे को गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें