Mon. Apr 29th, 2024

भरवारी चौकी पुलिस का कारनामा, दलित विधवा की जमीन को रात में करवा दिया कब्जा,10 बजे रात तक डटी रही पीड़िता,पुलिस के कहने पर चली गई घर, रात 12 बजे हो गया निर्माण,पीड़िता पहुंची तो दबंगों ने पीटा

“दलित विधवा महिला की जमीन पर पुलिस की मिली भगत से रात 12 बजे दबंगों ने किया निर्माण ।

पुलिस ने कहा था नहीं लगेगा काम ,रात भर रही पीड़ित महिला परेशान । चौकी भरवारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठा रहा सवाल ।

कौशांबी । थाना कोखराज क्षेत्र के परसरा चौराहे के पास दबंगों ने आज बीती रात पुलिस की मिलीभगत से दलित विधवा महिला की जमीन पर कब्जा कर लिया । पीड़िता ने पुलिस और चायल विधायक संजय गुप्ता पर जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाया है । रात 10 बजे तक पीड़िता अपने बच्चों को लेकर जमीन पर डटी रही । हंड्रेड डायल के बाद पुलिस पहुंची तथा चौकी इंचार्ज भरवारी को सूचना देने पर चौकी पहुंची पुलिस थी ।

उसने पीडिता को आश्वासन दिया कि काम नहीं लगेगा तो वह घर चली गई । रात 12 बजे दबंगों ने फिर से निर्माण कर लिंटर डाल लिया है । जब पीड़िता फिर वहां गई तो महिला के साथ दबंगों ने मारपीट कर गाली-गलौज और बदतमीजी किए ।

पीड़िता के विरोध करने पर कट्टा लेकर लोगों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी है । गांव के ही घनस्याम और 15-20 लोग रात में थे मौजूद। लेकिन पुलिस ने उन पर कोई कार्यवाही नहीं की है । महिला की जमीन पर चायल विधायक संजय गुप्ता की नजर लगी थी और कई बार कब्जा कराने का उन्होने प्रयास किया था । आज बीती रात में दबंगों ने आराजी न0 606 में निर्माण कर लिया जबकि मामला कोर्ट से स्थगन आदेश भी है । पीडिता ने चौकी प्रभारी भरवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मोटी रकम लेकर उसकी भूमिधरी जमीन पर कब्जा करवा दिया है जबकि कब्जा करने वाले व्यक्ति के पास कोई भी अधिकार नहीं है । जमीन का उसके पास कोई कागजात नही है । इसी तरह 19 दिसंबर 2021 को दबंगों ने उसकी जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया था । चायल एसडीएम से शिकायत पर उनके आदेश के बाद कार्य को रुकवा दिया गया था लेकिन बीती रात को चौकी प्रभारी कि शह से रात में दीवार खडी कर दी है।पीड़ित महिला ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करा कर न्याय की गुहार लगाई है और चौकी प्रभारी भरवारी पर मोटी रकम लेकर जिसने जमीन पर रात में निर्माण कराया उस पर कार्रवाई करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें