Mon. Dec 23rd, 2024

उत्तर प्रदेश के वर्तमान 45 विधायक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, एडीआर ने जारी की रिपोर्ट,कौशाम्बी की चायल विधानसभा एवं मिल्कीपुर विधानसभा रूदौली ,गोसाईगंज विधानसभा का नाम शामिल

👉 कौशाम्बी के संजय कुमार गुप्ता विधायक चायल भाजपा का भी लिस्ट में है नाम । भू माफिया के रूप में है चर्चाओं में नाम ,5 साल में दलितों, गरीबों और सरकारी जमीनों पर कब्जा करके अरबों का खड़ा किया साम्राज्य ,मानक विहीन चल रहे हैं कई विद्यालय,जांच का विषय ..

दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मौजूदा 396 में से 45 विधायकों के चुनाव लड़ने पर संशय हो गया है। एसोसिएट डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि मौजूदा 45 विधायकों पर एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय हो गए हैं। आरपी अधिनियम (रिप्रेजेन्टेशन ऑफ पीपुल एक्ट/लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम) 1951 की धारा 8(1), (2) और (3) के तहत सूचीबद्ध अपराधों में ये आरोप तय हुए हैं। इन मामलों में न्यूनतम छह महीने की सजा होने पर ये विधायक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

एडीआर ने यह रिपोर्ट पहली बार जारी की है। यह महत्वपूर्ण इसलिए है कि सजा काटने और रिहाई के छह साल बाद तक विधायक चुनाव नहीं लड़ सकते। हालांकि चुनाव लड़ने की पात्रता या अपात्रता तय करने का अधिकार केन्द्रीय चुनाव आयोग के पास है। एडीआर के मुख्य समन्वयक डा संजय सिंह ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि इनमें भाजपा के 32, सपा के पांच, बसपा व अपना दल के 3-3 और कांग्रेस व अन्य दल का एक-एक विधायक शामिल है। इन 45 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित रहने की औसत संख्या 13 वर्ष है। 32 विधायकों के खिलाफ दस साल या उससे अधिक समय से कुल 63 आपराधिक मामले लंबित हैं। इस सूची में टॉप पर मड़िहान विधानसभा से भाजपा विधायक रमाशंकर सिंह, दूसरे स्थान पर बसपा के मऊ से मुख्तार अंसारी, तीसरे स्थान पर धामपुर से भाजपा विधायक अशोक कुमार राना हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का नाम भी इस सूची में शामिल है।

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 (1), (2) और (3) के तहत सूचीबद्ध अपराध की श्रेणी निम्नवत है

गंभीर/भयानक/जघन्य प्रकृति के अपराध यानी भारतीय दंड संहिता, 1860(आईपीसी) के तहत हत्या, बलात्कार, डकैती, लूट, अपहरण, महिलाओं के ऊपर अत्याचार, रिश्वत, अनुचित प्रभाव, धर्म, नस्ल, भाषा, जन्म स्थान के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शुत्रता जैसे अपराध शामिल हैं। इसमें भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग, उत्पादन/विनिर्माण/खेती, कब्जा, बिक्री, खरीद, परिवहन, भंडारण और/या किसी भी नशीली दवा के सेवन से संबंधित अपराध] जमाखोरी और मुनाफाखोरी से संबंधित अपराध, भोजन और दवाओं में मिलावट, दहेज आदि से संबंधित अपराध भी शामिल हैं। दोषी ठहराने के बाद कम से कम दो साल के कारावास की सजा भी इसमें शामिल है।
ये है अयोग्यता के पैमाने-

एक्ट की धारा आठ (1) में दोषी ठहराए जाने पर अयोग्य घोषित…
धारा 8(2) के तहत कम से कम 6 महीने की सजा के साथ दोषी ठहराए जाने पर आयोग्य घोषित
धारा 8(3) के तहत 2 साल से कम की सजा के साथ दोषी ठहराए जाने पर अयोग्य घोषित

एमपी-एमएलए कोर्ट बनने के बाद आई तेजी, 25-26 साल पुराने मुकदमों में तय नहीं पाए थे आरोप
आरोप तय होने और तयशुदा सजा मिलने के बाद चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किए जाने का नियम पहले से है लेकिन राजनीतिक लोगों द्वारा अपने प्रभाव का उपयोग कर अभी तक विभिन्न कोर्टों में मामले चलते रहते थे। ज्यादातर जगहों पर अपराध तय होने को टाला जाता था और लम्बे समय तक मुकदमे चलने के बाद भी आरोप तय नहीं हो पाते थे। रमा शंकर सिंह एक ऐसा नाम है जिन पर 27 साल से मुकदमा चल रहा है लेकिन आज तक आरोप तय नहीं हो पाए। मुख्तार असांरी पर 26 वर्ष से, अशोक राना पर 25 वर्ष, संजीव राजा पर 24 वर्ष, कारिंदा सिंह पर 23 साल से मुकदमें चल रहे हैं लेकिन आरोप तय नहीं हो पाए थे । वहीं सूचनाओं को छिपाया भी जाता था मसलन किसी कोर्ट में अपराध तय भी हो गया तो उम्मदीवार उसे छुपा लेते थे। लेकिन 2018 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट की स्थापना हुई और यहां तीन सालों की अवधि में ही इन विधायकों पर आरोप तय कर लिए गएहै ।

ये हैं वे विधायक जिन पर एम पी एम एल ए कोर्ट ने आरोप तय किये हैं –

नाम- विधानसभा क्षेत्र- पार्टी…..
रमा शंकर सिंह-मड़िहान- भाजपा ,मुख्तार अंसारी- मऊ-बसपा , अशोक कुमार राणा-धामपुर-भाजपा , सूर्य प्रताप- पथरदेवा-भाजपा , संजीव राजा-अलीगढ़-भाजपा , कारिंदा सिंह- गोवर्धन-भाजपा , राज कुमार पाल-प्रतापगढ़-अपना दल, सुरेश्वर सिंह-महसी-भाजपा
मो0 रिजवान-कुंदरकी-सपा
(उपरोक्त विधायकों पर तीनों धाराओं में
आरोप तय, 20 से अधिक मामले)

अमर सिंह-शोहरतगढ़-अपना दल , हरिराम-दुद्धी- अपना दल , उमेश मलिक-बुढ़ाना-भाजपा , सत्यवीर त्यागी-मेरठ-किठोर , मनीष असीजा-फिरोजाबाद-भाजपा , नंद किशोर-लोनी भाजपा , देवेन्द्र सिंह-कासगंज-भाजपा ,
वीरेन्द्र-एटा-भाजपा , विक्रम सिंह-खतौली-भाजपा ,
धर्मेन्द्र कु0 सिंह शाक्य-शेखुपुर-भाजपा , राजेश मिश्र-बिथरी चैनपुर-भाजपा , बाबू राम-पूरनपुर-भाजपा ,
मनोहर लाल-मेहरौनी-भाजपा , बृजभूषण -चरखारी-भाजपा , राजकरन-नरैनी-बांदा , अभय कुमार-रानीगंज-भाजपा , राकेश कुमार-मेंहदावल-भाजपा , संजय प्रताप जायसवाल-रुधौली-भाजपा , राम चंद्र यादव-रुदौली-भाजपा , गोरखनाथ-मिल्कीपुर-भाजपा , इंद्र प्रताप-गोसाईगंज-भाजपा , अजय प्रताप-कर्नलगंज-भाजपा , संजय कुमार -चायल- कौशाम्बी -भाजपा , श्रीराम-मोहम्मदाबाद गोहना-भाजपा , आनंद-बलिया-भाजपा ,
सुशील सिंह-सैयदरजा-भाजपा , रवीन्द्र जायसवाल-वाराणसी उ-भाजपा , भूपेश कुमार-राबर्ट्सगंज-भाजपा ,
सुरेन्द्र मैथानी-गोविंदनगर-भाजपा , असलम अली-धोलना-बसपा , मो0 असलम-भिनगा-बसपा , अजय कुमार लल्लू-तमकुहीगंज-कांग्रेस , विजय कुमार-ज्ञानपुर-अन्य दल , राकेश प्रताप सिंह-गौरीगंज-सपा , शैलेन्द्र यादव ललई-शाहगंज-सपा , प्रभुनाथ यादव-सकलडीहा-सपा का नाम है सामिल ।

अमरनाथ झा – पत्रकार , मो0 – 9415254415 , 8318977396

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें