Sun. May 12th, 2024

भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा- कौशाम्बी के सदस्यों ने कृष्ण पक्ष अष्टमी की शुभ तिथि में किया वृक्षारोपण

कौशाम्बी । कृष्ण पक्ष की अष्टमी के पावन पर्व (शक्ति साधना दिवस) के अतिमहत्वपूर्ण दिवस पर दिनांक 27 दिसम्बर 2021 दिन सोमवार को परमहंस योगीराज सद्गुरुदेव शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद व निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा तहसील मंझनपुर जिला कौशाम्बी के द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आवास में आम के पौधे का पौधारोपण किया गया । जिसमें भैया रवीन्द्र योगभारती जी ( तह. सिराथू के सह सचिव), राजेन्द्र अग्रहरि जी ( जिला अध्यक्ष ), शिवरत्न गुप्ता जी ( तह. अध्यक्ष ) , शिवराज सिंह जी , श्याम नारायण त्रिपाठी जी , प्रदीप यादव जी , शशांक यादव जी , राजकुमार यादव जी , मुकेश पटेल जी, अभिषेक यादव जी , सुनील वर्मा जी , विजय कांत जी , शशि कांत जी उपस्थित रहे।

वृक्षारोपण के इस क्रम मे जिला अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रहरी  ने व शिवरत्न गुप्ता , अभिषेक यादव , रवींद्र जी व विजय कांत  ने बतलाया कि वृक्ष का हमारे जीवन मे क्या महत्व है एवं वृक्ष हमारे जीवन मे किस प्रकार उपयोगी है ? इस विषय मे वहाँ पर उपस्थित सभी लोगों को विस्तार से बताया । इसके पश्चात हम लोग हनुमान मंदिर पहुचे वहां पर वट वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया वहाँ पर भी भैया रवींद्र जी ने अपने शब्दों के माध्यम से सभी ग्रामीण वासियों को वट वृक्ष के बारे में विस्तार से बतलाया । वहाँ आने जाने वाले लोग भी अपने वाहन को रोक कर, वट वृक्ष की विशेषता को सुनने के लिए आ गए।

अंत में भगवती मानव कल्याण संस्थान के सदस्य गण फैजी पुर के निकट एक विद्यालय मे गये वहाँ पर पांच अशोक वृक्ष का रोपण किया गया । वहाँ पर सभी बच्चों को एकत्रित कर शिक्षकों की उपस्थिति मे भैया रवींद्र योगभारती जी ने कहा कि हम लोग भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा कौशाम्बी से हैं हमारा मुख्य उद्देश्य है मानवता की सेवा, राष्ट्र की रक्षा एवं धर्म की रक्षा करना । और रवींद्र भैया जी ने बच्चों को नशा , मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान बनने की प्रेणना दी । और कहा कि यही हमारे संगठन का उद्देश्य भी है। अंत मे भैया रवींद्र जी ने पर्यावरण की सुरक्षा के विषय मे बतलाया की हमें कैसे अपने पर्यावरण की रक्षा करना है । उन्होंने बतलाया कि अशोक वृक्ष अन्य वृक्षों की अपेक्षा अधिक शीतल छाया, लाभप्रद है तथा अधिक मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करता है, अशोक वृक्ष की गणना महत्वपूर्ण कुछ देववृक्षों के बीच होती है। वृक्षों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, ये कहा जाए तो वृक्षों से ही पृथ्वी पर जीवन संभव है, वृक्षों से ही बरसात होती है, तथा अनेक प्रकार की औषधियाँ प्राप्त होतीं हैं, फल – फूल, छाया तथा अनेकानेक लाभ प्राप्त होता है, और सबसे महत्वपूर्ण ये है कि वृक्ष वायुमंडल में से कार्बनडाइऑक्साइड को ग्रहण करते हैं और बदले में हमें स्वच्छ ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, तथा वृक्ष अपने जीवन भर हमें कुछ न कुछ देता ही है और जीवनपूर्ण होने या सूखने के बाद जलाऊ लकड़ी भी प्रदान करते हैं और साथ में ये जानकारी दिया कि पौधे रोपण कर उसकी देखभाल कर यदि हम उसे वृक्ष मे परिवर्तित कर दें तो वह हमे अध्यात्म दृष्टि से 10 हजार यज्ञ के बराबर फल प्रदान करता है व भौतिक दृष्टि से करता ही है । इसलिए आप लोग किसी विशेष दिवस, धार्मिक पर्वों – त्योहारों, जन्मदिवस, सालगिरह, या किसी परिजनों के पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण अवश्य करें |
इस प्रकार शंखनाद एवं माँ गुरुवर के दिव्य चेतना मंत्रों के साथ वृक्षारोपण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें