तीन दिन पहले चली खबर को अपडेट करने पर डिप्टी सीएम ने अपने गुर्गे के माध्यम से लिखवाया पत्रकार पर फर्जी मुकदमा, पत्रकारों में आक्रोश
👉 तीन दिन पहले चली हुई खबर को पत्रकार अमरनाथ झा ने कौशांबी में करी थी अपडेट ।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दिल्ली मे लुटियंस जोन में मकान के बारे में 26 अगस्त को राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अखबार अमर उजाला ने खबर छापी थी। इसी खबर को 29 अगस्त को पत्रकार अमरनाथ झा ने कौशांबी वॉइस में इस खबर को अपडेट की थी । जिस पर डिप्टी सीएम के गुर्गे वरुण केसरवानी ने करैली थाने में मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाया है और जान से मारने एवं झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए गाली गलौज भी किया है ।
इस खबर को सर्वप्रथम चलाने वाले अमर उजाला पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकने वाले डिप्टी सीएम के गुर्गों ने कौशांबी के पत्रकार पर फर्जी मुकदमा लिखा दिया है ।
बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शैक्षिक डिग्री को लेकर जहां प्रयागराज की एसीजेएम कोर्ट नंबर 17 में मुकदमा चल रहा रहा है और 4 सितंबर को फैसला सुनाया जाएगा। इसी तरह कौशांबी में स्थित कसिया में पेट्रोल पंप के लाइसेंस हथियाने में प्रयोग की गई डिग्री और हलफनामा देकर तमाम सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने का मुद्दा तूल पकड़ा हुआ है । वही दिल्ली के लुटियंस जोन में मकान खरीदने की भी खबर मीडिया में अमर उजाला में प्रकाशित की गई है । इसी खबर को मेरे द्वारा कौशांबी में अपडेट करने पर डिप्टी सीएम के गुर्गों ने पत्रकार के आवाज को दबाने का एवं डराने धमकाने का कार्य किया हैं । फिलहाल डिप्टी सीएम के इन समस्त मामलों पर यदि जांच हुई तो बड़े चौंकाने वाले खुलासे होना तय है ।
अमर उजाला में छपी खबर का स्क्रीनशॉट