फर्जी डीआईजी से सीबीआई टीम ने की पूछताछ,दिया नोटिस
अलीगढ़ 21 नवम्बर। सीबीआई की टीम ने बन्ना देवी की पुलिस के साथ फर्जी सीबीआई के डीआईजी बनकर लोगों को धोखा देने वाले आरोपी को पूछताछ के लिये कार्यालय में तलब होने का नोटिस थमाया।
बन्ना देवी थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि मौहल्ला शिवपुरी निवासी राजीव सिंह को जनपद मिर्जापुर पुलिस ने सीबीआई का डीआईजी बनकर लोगों को ठगने व धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहां से राजीव सिंह जमानत पर रिहा हुआ। सीबीआई ने इसकी जानकारी होने पर अपने यहां मुकद्दमा दर्ज किया। सीबीआई की टीम शनिवार को अलीगढ़ आई और बन्ना देवी थाने की पुलिस के साथ राजीव सिंह को नोटिस दिया, इसमें राजीव को पूछताछ के लिये अपने कार्यालय में तलब किया है। यदि निर्धारित तिथि पर नहीं पहुंचा तो इसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
—