Fri. May 10th, 2024

प्रेमिका को पाने के लिए दोस्त की हत्या

अलीगढ़ 20 नवंबर। इगलास कोतवाली पुलिस ने जनपद मथुरा के थाना सुरीर के तेजपाल हत्या कांड का खुलासा किया है। उसकी हत्या दोस्त व प्रेमिका ने शराब में विषाक्त पदार्थ देकर की थी। मृतक की पत्नी ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जनपद मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र के गांव ढोकला का वास निवासी रेनू देवी पत्नी तेजपाल सिंह ने गत 15 जून को संजय पुत्र जगदीश निवासी हर्दपुर थाना सुरीर मथुरा, कुसमा पत्नी राजकुमार निवासी श्यौरा बहादुरपुर थाना इगलास के विरोध एसएसपी को लिखित शिकायत पत्र दिया था । एसएसपी के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि छह जून को उसके पति गांव हर्दपुर संजय के पास आए थे। सांय तीन बजे पति का फोन आया कि उसकी तबियत खराब हो गई है। पति ने फोन पर बताया था कि उसे कुछ जहरीला पदार्थ दिया है। देर सांय जब वह गोरई पहुंची तो एंबूलेंस में उसके पति का शव पड़ा हुआ था। आरोपी युवक की जानकार एक महिला भी वहां मौजूद थी। उसके पहुंचने के बाद दोनों वहां से गायब हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था।

 

पुलिस ने श्योरा मोड़ से आरोपी संजय और उसकी प्रेमिका कुसमा को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में संजय ने बताया कि वह दोनों दोस्त थे। तेजपाल के संबंध ग्राम श्यौरा बहादुरपुर की महिला से थे। वह दोनों एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहते थे। तेजपाल अक्सर अपनी प्रेमिका से बातचीत व हसी मजाक करता था। उसकी भी प्रेमिका से बातचीत होती रहती थी। बाद मे प्रेमिका उसकी ओर आकर्षित होनी लगी और दोनो में प्यार हो गया। दोनों छिपकर मिला करते थे। जब तेजपाल को पता लगा तो उसने अपनी प्रेमिका से भला बुरा कहा। इसके बाद उसकी प्रेमिका उससे पीछा छुडाना चाहती थी। हम दोनों ने मिलकर तेजपाल को ठिकाना लगाने की योजना बनाई। गत पांच जून को तेजपाल अपनी ससुराल जाने के लिए उससे बाइक लेकर गया था और दूसरे दिन लौटाने की कहा था। गत छह जून को जब वह बाइक बापस करने आया तो दोनों पार्टी करने लगे। मेरे पास घर मे पहले से ही देशी शराब के क्वार्टर व खेतों में लगाने वाली कीटनाशक रखी थी। तेजपाल को शक ना हो इसलिए उसकी प्रेमिका को पैक बनाकर पिलाने के लिए कहा था। शराब पीने के दौरान तेजपाल लघु शंका को गया तो गिलास में जहरीला कीटनाशक मिला दिया। उसके वापस आने पर प्रेमिका ने अपने हाथ से शराब का गिलास दिया। जिसे तेजपाल ने पी लिया। कुछ ही मिनटो बाद तेजपाल की तबियत बिगडऩे लगी और अर्धमूर्छित हो गया। तो वह बाइक से तेजपाल को बेसवां प्राइवेट डाक्टर को दिखाने भी ले गया था और कुसमा को साथ छोड़कर चला गया। कुसुमा प्राइवेट गाड़ी से उसे इगलास सरकारी अस्पताल लेकर गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत होने पर कुसमा भी उसे छोड़कर चली गई। किसी को शक न हो इस लिए दूसरे दिन वह गांव वालों के साथ मोर्चरी पहुंचा और पंचायतनामा में गवाह भी बन गया।

एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि संजय उर्फ स व कुसमा को शुक्रवार की इगलास पुलिस टीम ने अलीगढ़-मथुरा रोड पर गांव श्यौरा मोड से गिरफ्तार कर लिया । दोनों ने तेजपाल की विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या करना स्वीकार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें