Mon. Dec 23rd, 2024

मण्डलीय विद्यालयीय बालक खो-खो प्रतियोगिता संपन्न ,तीनों वर्गो में प्रयागराज की टीम रही चैम्पियन

इलाहाबाद इण्टर कॉलेज में सम्पन्न हुई। बालक अण्डर 14, 17 व 19 में खिलाड़ियों ने कौशल दिखाया।

प्रयागराज। मण्डलीय विद्यालयीय खो-खो बालक प्रतियोगिता का आयोजन इलाहाबाद इंटर कॉलेज में किया गया । जिसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रयागराज की टीम ने सभी तीनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की।

सीनियर वर्ग अंडर-19 के मुकाबले में प्रयागराज ने कौशांबी की टीम को एक टर्न और एक अंक के मामूली अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा बरकरार रखा। यह मैच बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक था, जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया। वहीं, जूनियर अंडर-17 वर्ग में प्रयागराज की टीम ने प्रतापगढ़ को 15-4 के बड़े अंतर से पराजित किया, जिससे टीम ने ट्रॉफी पर अपनी पकड़ और मजबूत की। सबसे छोटे वर्ग, यानी अंडर-14 में, प्रयागराज की सब-जूनियर टीम ने प्रतापगढ़ को 14-1 के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता का उद्घाटन इलाहाबाद इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. इंदु सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) पीयूष रंजन अग्रवाल, जो अग्रवाल जातीय शिक्षा परिषद के अध्यक्ष और पूर्व कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर एवं रींवा विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश हैं, ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। साथ ही खो-खो खेल के महत्व और उसके तकनीकी पहलुओं पर भी प्रकाश डाला, जिससे खिलाड़ियों में प्रेरणा और उत्साह का संचार हुआ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनंत कुमार गुप्ता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा विभागाध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश शर्मा ने किया। निर्णायक मंडल में अली अहमद खां, अजीत राय, अंकित जायसवाल, जगदीश मौर्य, प्रियांश विश्वकर्मा, सुनील कुमार पटेल, अंकिता सिंह, सुनील धुरिया और संदीप कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता ने छात्रों के बीच खेल भावना और अनुशासन का विकास किया।

अमरनाथ झा पत्रकार , 9415254415

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें