कब रुकेगा सदर तहसील का भ्रष्टाचार, नौकरशाही हुई बेलगाम , आम जनता को नहीं मिल रहा है न्याय, अकड़बाज एसडीएम से जनता है नाराज ,फरियादियों से बदसलूकी बना चर्चा का विषय
👉 न्यायालय में पड़े हैं कई दर्जन लंबित मुकदमे , नहीं हो रहे हैं फैसले,सिर्फ मामलों में लूट घसोट है जारी
👉 तहसील की अदालतों में लगे हैं प्राइवेट कमी वादी परिवार प्रतिवादियों को कम करने का लेते हैं ठेका होती है लंबी वसूली अधिकारियों का रहमो करम
👉 क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराकर भ्रष्ट अधिकारियों को हटाने की उठाई मांग। योगी आदित्यनाथ की आदेशों को उड़ा रहे हैं धज्जियां ।
कौशाम्बी। जिले के सदर तहसील में प्राइवेट व्यक्तियों को रख कर कराया जा रहा है काम । कुछ दिन पहले धान खरीद सत्यापन में हुआ था बड़े पैमाने पर लम्बा खेल । एसडीएम अपनी गर्दन फसते देख किया था लोगो को बाहर । धान खरीद सत्यापन के मामले में हुई थी गड़बड़ी, कुछ दिनों के लिए किया गया था तहसील कार्यालय से बाहर, फिर प्राइवेट लोगों को रखकर कराया जा रहा है काम ।
प्राइवेट लोग करते है सदर तहसील मे पेशकारी , तहसील की अदालतों में सभी प्राइवेट लोगों को रखकर कराया जा रहा है पेशकारी ,हो रही है अवैध वसूली । तहसील में है कुल 6 कोर्ट है संचालित । हर जगह प्राइवेट व्यक्ति कर रहे हैं पेशकारी और वसूली ।
न्यायालय उप जिलाधिकारी मंझनपुर , उप जिलाधिकारी न्यायिक , तहसीलदार कोर्ट , तहसीलदार न्यायिक , नायब तहसीलदार करारी, नायब तहसीलदार अथर्वन की अदालतों में फाइलों की रख रखाव के अलावा ऑर्डर सीट लिखने का करते है काम । पूरी तरह से गोपनीयता भंग का काम कर रहे हैं प्राईवेट कर्मी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आदेशों के उड़ा रहे हैं अधिकारी धज्जियां , प्राइवेट लोगों को रख कर लिया जा रहा है काम ।
बता दें कि यह प्राईवेट कर्मी न्यायालय की पूरी गोपनीयता भंग करके वादी प्रतिवादी के मुकदमों मे फैसला कराने का ठेका भी ले रहे है। यह सारा काम एसडीम आकाश सिंह के संरक्षण में खुलेआम तहसील मे फल फूल रहा है । यदि पेशकार के मामले में बताया जाए तो राजेश कुमार , रवि कुमार , दुबे जी , अनुज द्विवेदी ,, गुप्ता , आदि सभी जुड़े हुए हैं।
सूत्रों की माने तो एसडीएम सदर द्वारा जिन मामलों में नहीं मिलती है मोटी रकम, उनमें न्यायालय का हवाला दिखाकर उनके जमीनों और घरों पर बुलडोजर चलाया जाता है । अभी हाल ही में वैश कांटी, टेवा , पश्चिम सरीरा, समदा रोड, आदि गांव में बुलडोजर चलाया गया है ।
इसी तरह सूत्रों की माने तो सस्पेंड लेखपाल अजीत कुमार से अभी भी कार्य कराया जा रहा है । दो-तीन दिन पहले अजीत लेखपाल के नेतृत्व में तालाबों के पट्टा रजिस्टरी ऑफिस में किसानों की रजिस्ट्री कराई गई है । अधिकारी खुलेआम ले रहे हैं उसे काम , लोगों को कहना है की अजीत लेखपाल अधिकारियों के लिए दुधारू गाय की तरह है जिसे अधिकारी छोड़ नही पा रहे है ।
यदि उच्च अधिकारियों ने लिया खबर का संज्ञान और कर लिया तहसील का अचानक निरीक्षण और दौरा तो अधिकारियों की पोल पट्टी खुलना तय है …
अमरनाथ झा पत्रकार। …8318977396