धान खरीद मामले में फिर हुई गड़बडी, लेखपाल ने दर्जनों किसानो का कई सौ कुंतल धान का किया फर्जी सत्यापन ,सदर तहसील का है मामला
👉 लेखपाल द्वारा धान खरीद मे हुआ फर्जी सत्यापन, जांच का विषय… सुर्खियों मे रहा है लेखपाल का कारनामा
👉 पहले भी कपिल मुनि करवरिया के नाम बेचा गया है धान,विभाग करा रहा है जांच…
यदि जांच हुईं तो जीले में निकलेगा करोड़ो का धान खरीद और किसानो के सत्यपान में घोटाला ,कब होगी जांच बड़ा सवाल..
कौशाम्बी। जिले मे हुई धान खरीद मे गड़बड़ी नही रुकी है । अक्सर देखा जा रहा है कि कभी सत्यापन को लेकर गड़बड़ी हुई तो कभी धान खरीद सेंटर पर गड़बड़ी हुई है । इसी तरह कभी धान को फर्जी लोडिंग दिखाकर खाली ट्रक को राइस मिल भेजने का भी मामला सामने आया है । लेकिन यह सब मामला फाइलों में दफन हो कर रह गया है ।
अभी हाल ही में सदर तहसील मे तैनात अजीत कुमार लेखपाल द्वारा दर्जनों किसानों का फर्जी सत्यापन करने का मामला सुर्खियों मे है यह लेखपाल पश्चिम सरीरा मे तैनात है लेकिन इसे धान खरीद के सत्यापन के लिए लगाया गया है । सदर तहसील में कई सौ कुंटन धान खरीद का फर्जी सत्यापन का मुद्दा गरमाया है । गौसपुर टिकरी की निवासी गीता देवी का सत्यापन 21 जनवरी को डिजिटल सत्यापन किया गया है, जिसमे 11 किसान और भी है । गीता और कुछ लोगों का पैसा भी निकल गया है । अब देखना है की इस मामले में अधिकारी क्या करेंगे बड़ा सवाल है।