15 दिन पहले हुए पासी समाज के ट्रिपल मर्डर के मामले में एसपी ने की कार्यवाही, थाना प्रभारी दिलीप सिंह को हटाया ।
राजस्व विभाग के लापरवाही और पुलिस की मनमानी की वजह से हुई इतनी बड़ी घटना, पीड़ित दौड़ता रहा अधिकारियों के पास
कौशाम्बी जिले में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुए ट्रिपल मर्डर मामले में 15 दिन बाद एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यवाई की है । एसपी ने थाना प्रभारी संदीपन घाट दिलीप कुमार सिंह और चौकी प्रभारी हर्रायपुर अनुराग सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने संदीपन घाट थाना में एसपी पीआरओ रहे भुवनेश चौबे को थाना प्रभारी बनाया है, वही पिपरी थाना में तैनात रहे एसआई शैलेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी हररायपुर बनाया है।
बता दें कि एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इसके साथ ही एसआई चंद्र प्रकाश दुबे को थाना मंझनपुर से न्यायालय सुरक्षा, एसआई विनोद कुमार दुबे को पुलिस लाइन से रिट सेल, एसआई राजेश कुमार पाठक को पुलिस लाइन से मैनिटरिंग सेल,सौरभ कुमार दुबे को थाना मंझनपुर से पीआरओ एसपी बनाया है।