Tue. May 13th, 2025

8 माह बाद भी रेप के आरोपियों को नही गिरफ्तार कर सकी पुलिस,2 को भेजा जेल और 2 मे किया खेल, थाना पुरामुफ्ती मे दर्ज सामूहिक बलात्कार का है मामला,

👉 मुकदमा दर्ज कर बलात्कारियो को गिरफ्तार करना भूल गई पूरामुफ्ती पुलिस, दो को भेजा जेल,और दो में किया पूर्व थाना प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने खेल 

👉 रेप की घटना को बीत गए 8 माह, 2 बलात्कारी को आज तक नही गिरफ्तार कर सकी  पूरामुफ्ती पुलिस, अफसरो ने भी थाना पुलिस को नहीं दिलाया याद ।

👉 ऐसी बड़ी बड़ी घटनाओं को पचाने में माहिर है पुरामुफ्ती पुलिस, सूत्रों की माने तो लाखों मे किया गया है डील , क्षेत्र मे बना मामला चर्चा का विषय ।

प्रयागराज । प्रयागराज के थाना पूरामुफ़्ती क्षेत्र में एक दलित नाबालिक बालिका को 20 दिसंबर की शाम 6:00 बजे बोलेरो वाहन से अगवा कर लिया । इन चारो लोग उसे झलवा लेकर गए और झलवा में सुनसान जगह में बारी बारी से चारों दरिंदो ने दलित नाबालिक बालिका के साथ रेप किया। जब दरिंदगी की बदहवास हालत में दरिंदों की चंगुल से किसी तरह बालिका जान बचाकर भागी और रास्ते में दूसरी महिला के फोन से उसने परिजनों को फोन किया और घटना के बाद अपनी मां के साथ बदहवास हालत में बालिका पूरामुफ्ती थाना पुलिस के पास पहुंची । पुलिस ने गंभीर घटना को देखते हुए आरोपी गोरेलाल वा भैया जी वा बोनी और शुभम के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2) (छ ) सहित लैंगिक अपराधों के अधिनियम की धारा 5 और 6 के तहत चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया । मुकदमा अपराध संख्या 381 सन 2022 दर्ज तो कर लिया लेकिन तमाम प्रयास के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया था ।

थाना पुलिस से न्याय न मिलने पर आला अधिकारियों के चौखट पर बालिका की मा ने फरियाद की जिस पर अधिकारियों ने दरिंदो को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। अफसरो के निर्देश पर गोरेलाल और भैया जी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन बोनी और शुभम के बारे में थाना पुलिस ने अफसरो को यह बताया कि दोनों मौके से फरार है । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है । घटना में प्रयोग की गई बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में आज तक नहीं लिया है ।

नाबालिक बालिका से सामूहिक बलात्कार की घटना को धीरे-धीरे 8 महीने से अधिक बीत चुके हैं लेकिन रेप के आरोपी बोनी और शुभम पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे हैं । गिरफ्तारी के प्रयास की बात करने वाली थाना पुलिस 8 महीने के बाद भी रेप के आरोपी बोनी और शुभम की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है या फिर थाना पुलिस बलात्कारियों के आगे घुटने टेक चुकी है । पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं करना चाहती है , यह बड़ी जांच का विषय है लेकिन आठ महीने के बीच मे बलात्कारी की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस को याद दिलाना पुलिस अफसरों ने भी उचित नहीं समझा है ।  थाना पुलिस बेलगाम है और दो आरोपियों के गिरफ्तारी आठ महीने बाद भी नहीं हो सकी जिससे प्रयागराज जिले की पुलिस की बेहतर पुलसिंग व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें

preload imagepreload image