सपा नेता इंद्रजीत सरोज और पूजा पाल के बारे में फैलाई गई अफवाह, इंद्रजीत सरोज ने कहा कि मैं सपा के साथ हूं ,भाजपा मेरे समाज और पार्टी की ताकत को देखकर घबरा गई
👉 सपा नेता इंद्रजीत सरोज के बारे मे कुछ लोग फैला रहे है अफवाह , बीजेपी वालों की ये है साजिश …
कौशांबी। सपा नेता इंद्रजीत सरोज और पूजा पाल का बीजेपी में सामिल होने की बात को पूरी तरह से अफवाह बताया है । आज सोसल मीडिया में सूत्रों के हवाले से यह खबर चल रही थी । सपा नेता इंद्रजीत सरोज ने कहा कि यह बात झूठी है, कुछ लोग इस तरह की अफवाह फैला रहे है । उन्होने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के साथ है ,कुछ लोग फैला रहे है जो अफवाह है । उन्होंने कहा की मेरे समाज और पार्टी की ताकत से भाजपा घबड़ा गई है । मैं बाबा साहब के सपनो का भारत बनाऊंगा जिसके लिए संघर्ष जारी है और रहेगा, यह सब मेरे साथ साजिश चल रही है । मैं दलितों ,पिछड़ों ,अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के लिए मरते दम तक संघर्ष करता रहूंगा । हिन्दी खबर संवाददाता अमरनाथ झा से सपा नेता इंद्रजीत सरोज ने बात किया ।
अमरनाथ झा पत्रकार