1 जून को चम्पारण से एनपीएस, निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा,7 जून को प्रयागराज जं मे किया जायेगा भव्य स्वागत
लोकसभा चुनाव से पहले ओपीएस बहाली हमारा लक्ष्य
प्रयागराज 28 जून । एनसीआरडब्ल्यूयू केंद्रीय कार्यालय में कार्यकरणी की बैठक के बाद प्रेस रिलीज जारी करते हुए कॉम मनोज पाण्डेय केंद्रीय महामंत्री NCRWU व राष्ट्रीय अध्यक्ष IREF ने बताया कि रेलवे सहित देश भर सरकारी कर्मचारियों की मुख्य मांग पुरानी पेंशन बहाली है । जिसके लिए नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन अपने जन्मकाल से ही रेलवे के सभी कटेरिगल एसोसिएशन सहित राज्य कर्मचारियों के साथ मिलकर संघर्ष कर रहा है । इसका नतीजा है राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हिमाचल इत्यादि जगह ओपीएस बहाल हुई है, लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में ओपीएस बहाल इसलिए नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम NMOPS, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस-इन- रेलवे FANPSR, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) द्वारा बिहार राज्य के चंपारण के भितिहरवा (जहां से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजों के खिलाफ सत्याग्रह शुरू कर देश की आजादी मे महती भूमिका निभाया था ) 1 जून 2023 से एनपीएस, निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा शुरू किया जा रहा है ।
फ्रंट अगेनस्ट एन पी एस इन रेलवे के राष्ट्रीय महामंत्री काम. राजेंद्र पाल ने बताया कि यात्रा भितिहरवा ( चम्पारण बिहार ) से शुरू होकर विभिन्न जिलों से होते हुए 04 जून 2023 को सिताबदियारा (सारण) होते हुए बलिया, उत्तर प्रदेश में पहुंचेगा । वहां से गाजीपुर, मुगलसराय होते हुए 6 जून को शाम इलाहाबाद जनपद में प्रवेश करेगा, 7 जून को सुबह 9 बजे प्रयागराज जं पर पहुँचने पर FANPSR एनसीआर ज़ोनल कमेटी, नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन व राष्ट्रीय अध्यक्ष-इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन की ज़ोनल कमेटी सहित अटेवा व अन्य राज्य व केंद्रीय कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा ।
एनपीएस, निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा की अगुआई नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस-इन-रेलवे FANPSR के राष्ट्रीय महासचिव का०राजेन्द्र पाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिलेश यादव, नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे NMSR के राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ कमल उसरी, महासंघ (गोप गुट) के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा,NMOPS बिहार अध्यक्ष वरूण पाण्डेय व रेलवे के सभी कटेरिगल एसोसिएशन सहित देश भर के कई अन्य के संगठन सहयोग व नेतृत्व करेंगे ।
पुरानी पेंशन योजना की बहाली की जारी लड़ाई में रेलवे कर्मचारियों सहित सभी केंद्रीय कर्मचारियों एवं राज्य कर्मचारियों-शिक्षकों से अपील करते हुए FANPSR राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ओपीएस बहाली हमारा लक्ष्य है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एनपीएस, निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाएं। बैठक में मुख्य रूप कॉम मनोज पाण्डेय केंद्रीय महामंत्री- नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन NCRWU व राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन IREF, डॉ कमल उसरी -राष्ट्रीय प्रचार सचिव नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे NMSR, कॉम संजय तिवारी- केंद्रीय कोषाध्यक्ष NCRWU, सैयद इरफ़ात अली – सहायक महामंत्री, विनय तिवारी – संगठन मंत्री, कॉम शिवेन्द्र प्रताप सिंह- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष FANPSR, कॉम चंदन कुमार जोनल संयोजक प्रयागराज FANPSR, सैयद आफताब अहमद, अफरोज आलम, कर्मवीर सिंह मंडल अध्यक्ष प्रयागराज, राकेश शर्मा, सुनील गुप्ता, राहुल चौरसिया मंडल मंत्री आगरा, डी के राज मंडल मंत्री झाँसी, विमल कनौजिया, रियाज़ अब्बास रिज़वी, पंकज कनौजिया, जीतेन्द्र विशवकर्मा, इफ्तेखर अहमद, अमित कनौजिया, ओम पाल यादव, राम चन्द्र प्रजापति, विजय यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।