दबंग अनवर कोटेदार के लडको ने दलितों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, मुहल्ले मे बनी है दहसत, पुलिस ने नही दर्ज किया सुसंगत धाराओं में मुकदमा,किया बड़ा खेल
👉 अपाची गाड़ी से कोटेदार अनवर के लड़के रूमी ने मारी लड़के को टक्कर ,विरोध करने पर की गुंडई । अनवर के लड़के रूमी ने फोन करके आधा दर्जन लडको को बुलाकर दलितों की खुलेआम की पिटाई , कई की हालत गंभीर ।
👉 पुलिस ने नहीं दर्ज किया सुसंगत धाराओं में मुकदमा ,दरोगा गिरजा शंकर यादव पर लगा आरोप ।
👉 पीड़ित ने कहा जो मैं तहरीर दिया उस पर नहीं लिखा गया मुकदमा, मनमानी तरीके से दर्ज की गई रिपोर्ट । कई दर्जन लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर था पीटा , ग्रामीण है इस घटना के गवाह ।
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के भैला मकदूमपुर गांव में 30 मार्च को बधाई पूजने जा रहे लोगो में एक लडके को रूमी ने टक्कर मार दिया। इस बात को लेकर जब लोग विरोध किए तो रूमी ने फोन करके आधा दर्जन से ज्यादा लडको को बुला लिया और विपिन और उसके चाचा दिलीप की जमकर पिटाई किए है । सैकड़ो ग्रामीणों के सामने दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया लेकिन दबंगों की दहशत से लोग बचाने की हिम्मत नही कर सके । घटना से भयभीत लोग तमासा देखते रहें लेकिन किसी की बचाने की हिम्मत नही हुई । इस घटना की सूचना विपिन ने थाना करारी में जा कर लगभग 3 बजे दिया तो उसकी तहरीर पर मुकदमा ना लिखकर मौजूद दरोगा गिरजा शंकर यादव दरोगा ने एक दूसरी कागज पर अंगूठा लगवाकर रख लिया ।
पीड़ित जब थाने से लौट कर घर आया और अपने घर के सामने चारपाई पर बैठा था तो शाम 5:00 बजे फिर दबंग रूमी ,अमन और सैजी बाइक से आए और विपिन को गाली देते हुए डंडा और कांच की बोतल से मार दिए जिससे उसका सिर फट गया और वह बेहोश हो गया । इतने में उसकी भाभी ने 112 नंबर पर कॉल किया तो कुछ देर में पुलिस और एंबुलेंस पहुंची । विपिन को बेहोशी की हालत में लाद कर जिला अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया ।
उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से उसे SRN प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया । पुलिस ने विपिन की दी हुई तहरीर पर मुकदमा न दर्ज कर अपनी मनमानी तरीके से रिपोर्ट 2 लोगों का नाम दर्ज कर दिया है जिसमे मारने वाले नाम भी सही नही है । पीड़ित ने बताया कि पुलिस दबंगों से मिल गई है और मनमानी तरीके से रिपोर्ट दर्ज की है । विपिन ने 31 मार्च को पुलिस अधीक्षक के यहां प्रार्थना पत्र देकर मारने वालों का नाम रिपोर्ट में बढवाने और कार्रवाई करने की मांग की है ।