Fri. May 10th, 2024

एस0पी ने अपराध गोष्ठी मे दिए निर्देश,समय से हो विवेचनाओ का निस्तारण, तीनो सर्किल के सीओ और एआरटीओ, खनन आधिकारी भी रहे मौजूद

👉 लंबित विवेचनाओं पर एसपी ने थानेदारों पर साधा निशाना,गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ शिकायतो का हो निस्तारण।

कौशाम्बी । जिले के पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त प्रभारी थानाध्यक्ष तथा खनन अधिकारी,अभियोजन अधिकारी सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने नवरात्रि त्यौहार को लेकर थानाध्यक्ष कड़ाधाम प्रिंस दीक्षित को अपने थाना क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर मेले को सकुशल एवं संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया। एसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं पर जमकर फटकार लगाई और लंबित विवेचनाओ को सूची बनाकर जल्द से जल्द विवेचनाओं को निस्तारित करने का निर्देश दिया।

एसपी ने एआरटीओ और खनन अधिकारी को निरंतर अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया।एसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना परिसर में निरंतर साफ सफाई बनाए रखने एवं जनशिकायतो का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें