प्रयागराज पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बी0के खाबरी, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,दूसरे दिन हुए मऊ के लिए रवाना
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी0के खाबरी प्रयागराज पहुंचे जहां पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष शनिवार 11 नवम्बर 2022 को प्रयागराज पहुंचे और प्रयागराज के बाद कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके साथ पार्टी की रणनीति पर चर्चा की तथा दूसरे दिन मऊ जनपद मे लगे कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए ।
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष वी0के खाबरी ने प्रयागराज पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद तमाम प्रकार की राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विचार विमर्श किए तथा रात्रि विश्राम प्रयागराज मे ही किए और दूसरे दिन उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर संगम किनारे जाकर साधु-संतों से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और हनुमान जी के दर्शन किए । बता दे की प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रयागराज के तमाम पदाधिकारी गण लोग भी मौजूद रहे ।
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष ने मनकामेश्वर मंदिर संगम किनारे जाकर वहां के महंत से मुलाकात कर भगवान शिव के दर्शन किए । प्रदेश अध्यक्ष ने मनकामेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक भी कराया, जहां पर उनके साथ हाई कोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता पंकज सिंह सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।