2 करोड़ 65 लाख की सम्पत्ति को जिला प्रसासन ने किया कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई , एक विद्यालय, जमीन और एक मकान को प्रशासन ने कुर्क कर किया सील
👉 रघुराज सिंह यादव पर 266/22 जून मे लिखा गया था मुकदमा । फर्जी कंपनी बनाकर पैसा वसूलने का है आरोप ।
👉 आरडी और एफडी के नाम पर जमा कराते थे लोगों से पैसा । कोतवाली मंझनपुर क्षेत्र के कोर्रई गांव का है मामला ।
कौशांबी । उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के आरोपियों पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। इसी क्रम में कौशांबी ज़िले में डीएम सुजीत कुमार के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के आरोपी रघुराज सिह की लगभग 2 करोड़ 65 लाख की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई। संपत्ति को कुर्क करने के लिए एसडीएम सिराथू, कानून गो, हल्का लेखपाल और महेवाघाट एस0ओ मौजूद रहे।
उत्तरप्रदेश सरकार लगातार माफियाओं और संगठित अपराधियो पर कार्यवाही कर रही। इसी के तहत मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोर्रो गाँव के रहने वाले रघुराज सिह यादव पर जिलाधिकारी ने पूर्व में ही गैंगस्टर एक्ट के तहत धारा 14 (1) की कार्यवाही किया था। आरोप है कि राधुराज सिंह यादव अपने साथियों के साथ मिलकर एक फर्जी कम्पनी खोल रखी थी। इस कंपनी के जरिये उसने कई लोगो से आरडी और एफडी के नाम से पैसा वसूल रखा था। जब लोग अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया तो उन्हें धमकाया करता था। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू किया। गैंगेस्टर एक्ट पर कार्रवाई के बाद डीएम सुजीत कुमार ने राधुराज की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया। मंगलवार को देर शाम एसडीएम सिराथू और महेवाघाट कोतवाल समेत भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुचे। जहा पर रघुराज सिह की उत्तरप्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त अपराधी द्वारा समाजविरोधी क्रियाकलापो से अर्जित की गई अवैध अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 65 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर सरकारी बोर्ड लगवाया है , साथ ही कुर्क की गई सम्पत्ति की खरीद फरोख्त पर भी पाबंदी लगाई है।
एसपी हेमराज मीना ने बताया कि राधुराज फर्जी कंपनी के जरिये लोगो से पैसे वसूल रखे थे। जब लोग अपना पैसा मांगते तो उन्हें धमकाया करता था। इस मामले में उसके खिलाफ अपराध संख्या 82/2022 व 83/2022 मुकदमा लिखा गया था ।