प्रयागराज के कान्हा श्याम होटल मे सीएफओ द्वारा कराई गई अग्निशमन पर संगोष्ठी, मुख्य अतिथि रहे कमिश्नर विश्वास पंत तथा डीएम और एसएसपी
प्रयागराज के कान्हा श्याम होटल में 23 सितंबर को शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक सीएफओ द्धारा अग्नि सुरक्षा के बारे में एक गोष्ठी आयोजित हुई । इस कार्यक्रम में होटल व्यवसायियों ,हाई राइजिंग बिल्डिंग स्वामियों,अस्पताल स्कूल से जुड़े लोगों को भारी संख्या में आमंत्रित किया गया और लोगों को आग से बचने के लिए जानकारी देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमिश्नर प्रयागराज एवं जिलाधिकारी संजय खत्री तथा एसएसपी शैलेश कुमार पांडे भी शामिल रहे । कार्यक्रम की शुरुआत मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया । जिलाधिकारी तथा मंडलाआयुक्त एवं एसएसपी ने अग्नि से बचाव करने के लिए होटल व्यवसायियों ,अस्पताल एवं कमर्शियल बिल्डिंग आदि को लोगों को अग्निशमन के नियमों को पालन करने की बात कही ।
कार्यक्रम में सीएफओ राजीव कुमार पांडे द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से आग से बचाव के बारे में पूर्ण विवरण बताया गया एवं एफएसओ नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी द्वारा ड्रिल करके गैस सिलेंडर की आग को बुझाने के तरीके बताए गए । सीएमओ द्वारा अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिया गया कि सभी होटल व्यवसाई , हाई राइज बिल्डिंग स्वामी , हॉस्पिटल स्वामी , विद्यालय प्रबंधक अपने-अपने भवन का इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट जरूर कराएं ।
उन्होंने यह भी कहा कि भवन को कैंसिल्ड ना कराएं और स्ट्रक्चरल ग्लेजिंग ना कराएं । जिससे रंगीन शीशे से भवन को ढक दिया जाता है और आग लगने पर धुआं बाहर नहीं निकल पाता है । जिससे फेफड़ों में धूम आ जाने से कैजुअल्टी की संभावना बनी रहती है । भवन/ प्रतिष्ठान में अग्निशमन उपकरण चलाने हेतु 24 घंटे में प्रशिक्षित ऑपरेटर रखे जाएं ,विकास मार्ग मुक्त रखे जाएं । व्यवसायिक भवन में 2 सीढ़ी जरूर रखा जाए तथा भवन /प्रतिष्ठान में आग लगने पर धुंआ बाहर निकालने हेतु स्मोक स्टेक या एग्जास्ट अवश्य लगाएं । स्मोक अलार्म सिस्टम भवन/ प्रतिष्ठान में लगाए जाना जरूरी है, अग्नि सुरक्षा उपकरण को रखने की जिम्मेदारी प्रबंधक स्वामी की होगी । यह कार्यक्रम कान्हा श्याम होटल में लगभग 3 घंटे चला । इस कार्यक्रम मे सारथी फाउंडेशन , प्रिज्म संस्थान , स्टार वेलफेयर सोसाइटी , उनमतुन्न फाउंडेशन , अनिल कुमार सिविल डिफेंस के सहयोग से पूर्ण हुआ है । अन्य वक्ताओं में अनिल कुमार सिविल डिफेंस ,सारथी फाउंडेशन के रौनक कुमार, प्रिज्म संस्थान के फरहान , पूर्व मजिस्ट्रेट एमएच जैदी ने अग्नि सुरक्षा अधिनियम पर प्रकाश डाला, होटल एसोसिएशन के निक्की एवं समापन विद्रूप कुमार गुप्ता ने किया ।
Amarnath jha chief editor -Mo. 8318977396