Mon. Dec 23rd, 2024

पीडीए ने पारस ग्रीन की 71 ईडब्ल्यूएस और 71 एलआईजी आवास की निकाली लाटरी,142 आवासों की लाटरी सिविल लाइन के गैलेक्सी होटल में हुई संपन्न ,लॉटरी में पारस ग्रुप के निदेशक संजीव जैन, अनुपम जैन एवं पीडीए व नगर निगम के अधिकारी रहे मौजूद

👉 पारस ग्रुप के माध्यम से ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी फ्लैटों का लॉटरी के द्वारा किया गया आवंटन 

👉 प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में बांटे गए प्रभु निवास के 142 फलैट । लाटरी के माध्यम से मिले आवेदकों को मकान,लोगो के चेहरे पर दिखी खुशी ।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पारस ग्रीन ग्रुप की तरफ से 71 ईडब्ल्यूएस आवास और एलआईजी के 71 आवास अर्थात कुल 142 आवासों की लाटरी सिविल लाईन के गैलेक्सी होटल में कराई गई । इस मौके पर विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी तथा नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्य संपन्न हुवा । पारस ग्रुप के प्रभू निवास में आवेदन करने वाले आवेदकों के मध्य लॉटरी निकाली गई , और जिनको लाटरी के माध्यम से आवास मिला उनके चेहरों पर खुशी तैर गई ।

बता दें कि प्रयागराज जिले के मुंडेरा क्षेत्र में पारस ग्रीन के तहत प्रभू आवास की 71 ईडब्ल्यूएस कालोनी एवं 71 एलआईजी कॉलोनी का विज्ञापन कई महीना पहले निकाला गया था । जिसमें आवेदकों ने फॉर्म डाला था और आज पीडीए के अधिकारियों एवं आवेदकों की मौजूदगी में लॉटरी खोली गई ,जिसमें अधिकतर लोगों को आवास मिला । 142 लोगों को आवास लाटरी द्वारा दिया गया ,लॉटरी में सीनियर सिटीजन एवं अनुसूचित जाति,जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग और सामान और विकलांग आरक्षण को देखते हुए पारदर्शिता के साथ लॉटरी निकाली गई ।

लॉटरी के माध्यम से आवास पाने वाले लोगों के चेहरे में खुशियां नजर आई, जो लोग किराए के मकानों में रहते थे उनका अपना छत पाने के बाद आवेदक खुश नजर आए । कॉलोनी के बिल्डर संदीप जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी का जो सपना है कि हर गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को उनका अपना छत मिले, उनका अपना आशियाना हो । इसी मनसा को देखते हुए की कमजोर और गरीब लोगों को मकान मिले इसीलिए 142 आवास मुंडेरा क्षेत्र मे बनाकर लाटरी के माध्यम से आज उनको दिया गया है । पारस ग्रीन ग्रुप की तरफ से यह एक प्रयास है और आगे भी इस तरह का आवास बनाकर लोगों को देने की योजना है । जल्द ही दो-तीन महीने के अंदर यह आवास पूरी तरह से कंप्लीट हो जाएगा लोगों को उनका आवास सुपुर्द कर दिया जाएगा ।
इस अवसर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के टाउन प्लानर एवं जोनल अधिकारी टी0पी0 सिंह व राकेश कोटारिया तथा एडीएम एफआर जगदंबा सिंह एवं रामशरण वर्मा रिटायर्ड आईएएस ,सतीश वर्मा नगर निगम एक्सईएन तथा पारस ग्रीन ग्रुप के सुधांशु जयसवाल ,संजीव जैन , अनुपम जैन , वेद प्रकाश गोयल ,योगेश गोयल तथा एडवोकेट मनु श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें