पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, पत्रकार अमरनाथ झा के ऊपर विधायक द्वारा लिखाए मुकदमा वापस कराने की मांग, विधायक खिलाफ छपी खबर की कराई जाए जांच
👉 चायल तहसील प्रेस क्लब संगठन के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन । विधायक के खिलाफ पत्रकार द्वारा लिखी खबर की जांच कराने की उठी मांग ।
👉 पत्रकार अमरनाथ झा के खिलाफ विधायक द्वारा लिखाए गए मुकदमे को वापस करने की उठाई मांग
यूपी के कौशाम्बी जिले में बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता के खिलाफ आज पत्रकारों ने चायल तहसील में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी विधायक के खिलाफ चलाए गए खबर के द्वेषभावना के चलते वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ झा के खिलाफ कोखराज थाने में दर्ज कराए गए मुकदमा के खिलाफ पत्रकारों ने अपनी आवाज बुलंद की है।
तहसील प्रेस क्लब व विश्व पत्रकार संगठन के बैनर तले जुटे सैकड़ो पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए झूंठा मुकदमा तत्काल वापस लिए जाने और बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता के खिलाफ जांच की मांग की है। तहसील प्रेस क्लब के अध्यक्ष सईदुर्रहमान ने प्रशासन को खुली चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द पत्रकार पर दर्ज कराया झूंठा मुकदमा वापस नही लिया गया तो पत्रकार संगठन उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा।
इस मौके पर तहसील प्रेस क्लब के अध्यक्ष सईदुर्रहमान, विश्व पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा, सचिव गुलाम हसन सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।