Mon. Dec 23rd, 2024

वर्दी के नशे में चूर चौकी इंचार्ज और सिपाहियों ने की अर्धनग्न कर दलित की पिटाई, रिश्वत न देने पर आग बबूला हुआ दरोगा, पिटाई के बाद किया 151 में दूसरे दिन चालान, सिपाही अत्रि और राधेश्याम ने पीड़ित से लिए बियर के पैसे

👉 पासी समाज का पुलिस द्वारा हो रहा है जिले में उत्पीड़न ,अर्धनग्न करके चौकी इंचार्ज बरियावां ने की सुरेश पासी की पिटाई,चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करने के उठी मांगपासी समाज का पुलिस द्वारा हो रहा है जिले में उत्पीड़न ,अर्धनग्न करके चौकी इंचार्ज बरियावां ने की सुरेश पासी की पिटाई,चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करने के उठी मांग ।

👉 आखिर कब अधिकारी लेंगे बिगड़ैल सिपाहियों और दरोगा के कारनामों का संज्ञान । दोआबा में हो रहा है पासी समाज पर पुलिसिया आतंक ।

जातीय मानसिकता के संकीर्ण विचारधारा वाला चौकी इंचार्ज बरियावां अरुण कुमार मौर्या व सिपाही रिषी अत्री एवं राधेश्याम ने दलित की चौकी में  इस तरह से सुरेश पासी को अर्धनग्न कर पीटा कि पीड़ित अंग दिखाने लायक नहीं है और दूसरे दिन 151 में किया चालान । मामला उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर चौकी इंचार्ज व सिपाहियों पर कार्रवाई की उठी मांग, 22 जुलाई को लखनऊ में सीएम को दिया जाएगा ज्ञापन । पासियों का हो रहा है द्वाबा में पुलिसिया उत्पीड़न, आखिर कब ध्यान देंगे उच्च अधिकारी । थाना चरवा क्षेत्र के नीबीशाना गांव का है  मामला ।

कौशांम्बी । डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में पुलिस की गुंडई  सिर चढ़कर बोल रही है l थाना चरवा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज बरियावां अरुण कुमार मौर्या ने एक दलित सुरेश पासी  को इस तरह से अर्धनग्न कर सिपाहियों से पिटवाया कि पीड़ित चलने को मोहताज है ।

पीड़ित ने बताया कि वह मजदूरी करने चला गया था तो 18 जुलाई को पुलिस उसके घर गई और उसके पत्नी से कहा कि अपने पति को सुबह चौकी भेज देना । सुबह जब पीड़ित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ चौकी गया तो दरोगा ने इंतजार करने के लिए बैठा दिया । लगभग 11 बजे पीड़ित का विपक्षी जगतपाल चौकीदार आया और दरोगा से कानाफूसी करने के बाद बाहर निकल गया । चौकी इंचार्ज ने पीड़ित सुरेश पासी को बुलाया और विवाद का कारण पूछा ।  पीड़ित ने कहा कि मेरे घर के सामने जगतपाल कूड़ा फेंकता है और नाली का पानी बहता है लेकिन फिर भी मैं नहीं बोलता हूं । इतने में चौकी इंचार्ज ने उसे गाली देते हुए कई हाथ मारा और सिपाहियों से कहा इसको बंद कर दो । चौकी के दबंग सिपाही ऋषि अत्रि और राधेश्याम उसे दूसरे कमरे में खींच कर ले जा रहे थे तभी उसकी पत्नी और बच्चे ने विरोध किया ।

पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी को भी ऋषि ने मारा पीटा और गाली देकर बाहर कमरे से बाहर धक्का मार के गिरा दिया । सुरेश को कमरे मे बंद कर इतनी बुरी तरह से पिटाई किया कि वह चलने फिरने को मोहताज है । दरोगा ने चौकीदार को छोड़ दिया और पीड़ित को शाम को थाने ले गए । थाने मे रात को सिपाही रिषी उससे दो बीयर का पैसा लेकर छोड़ दिए । दूसरे दिन फिर चौकी इंचार्ज ने पीड़ित सुरेश और चौकीदार को बुलाया । सिपाही राधेश्याम और ऋषि ने बाइक पर बैठा कर उनको थाने ले गए और वहां पर फिर सुरेश की पिटाई किए । पिटाई करने के बाद दोनों पार्टी को सिपाहियों ने बाइक मे बैठाकर पीएचसी चायल ले जाकर डॉक्टरी कराए और 151 में चालान कर दिया । पीड़ित ने उच्च अधिकारियों और मुख्यमंत्री योगी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें