6 दिन से गायब लड़कियों को पुणे से किया गया बरामद ,अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट से जुड़ा मामला आया सामने,परिजनों ने पुलिस पर बयान बदलवाने का लगाया आरोप

21 मई से गायब 2 लड़कियों को पुलिस ने किया बरामद ,एक महिला ने सेटिंग कर पहुंचवाया लड़कियों को पुणे।
वहा धीरज नामक लडके ने सऊदी बेचने की कर रखी थी तैयारी, महिला का जुड़ा है लड़कियों को बेचने का इंटरनेशनल स्तर पर तार
पुलिस की सक्रियता से लड़कियों को किया गया बरामद, थाना कोखराज क्षेत्र के एक गांव का है मामला ।
कौशाम्बी । जिले में 6 दिन पहले 21 मई से लापता हुईं दो लड़कियों को थाना कोखराज क्षेत्र की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पुणे से बरामद कर लिया है। मामले में चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब पता चला कि लड़कियों को एक महिला की “सेटिंग” के जरिए पुणे पहुंचाया गया था, जहां एक युवक धीरज ने उन्हें सऊदी अरब बेचने की तैयारी कर रखी थी।
परिजनों के मुताबिक आरोपी महिला का अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह से संबंध है और वह पहले भी इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रही है। इस नेटवर्क के जरिए भोली-भाली लड़कियों को बहला-फुसलाकर देश से बाहर भेजने की साजिश की जा रही थी।
हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लड़कियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया, लेकिन अब पुलिस पर लड़कियों और उनके परिजनों से जबरन बयान बदलवाने के आरोप लग रहे हैं। परिजनों का कहना है कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है ताकि मामले को हल्का दिखाया जा सके। पीड़ित ने बताया कि उन लोगों से पुलिस ने कहा कि गाड़ी करके जाओ पुणे में लड़कियां है बुला लाओ तो उन्होंने ने 45 हजार पर बुलेरो गाड़ी किया और पुलिस को लेकर गए जहां से लड़कियों को थाना लाया गया है। उनको ट्रेन से आने को कहा गया और लड़कियों को लेकर पुलिस वापस आ गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी से जुड़े तारों को खंगालने की कोशिश में जुटी है। प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित लड़कियों को न्याय दिलाया जाए।
फिलहाल इस मामले में जब सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा से बात हुईं तो उन्होंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है लड़कियां अपनी मर्जी से काम करने गई थी । लड़कियों का ऐसा बयान नहीं है, इस मामले में जांच की जा रही है ।