Tue. May 13th, 2025

हेला महासंघ का 35वां वर्षगांठ समारोह भव्यता से सम्पन्न, संतोष राज हेला बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

👉 कोलकाता में आयोजित हुआ हेला महासंघ का 35वां वर्षगांठ समारोह , कौशांबी (उ.प्र.) के संतोष राज हेला बने राष्ट्रीय अध्यक्ष।

👉 बांग्लादेश से प्रतिनिधि कृष्णा हेला की उपस्थिति से बढ़ी गरिमा, सम्मेलन में देशभर से सामाजिक संगठन व अधिवक्ता हुए शामिल।

👉 महिला राज्य अध्यक्षा बनीं दमदम की मंजू तिलक, मुख्य अतिथि आनंद विश्वास ने महासंघ की कार्यशैली की सराहना की।

कौशाम्बी। पश्चिम बंगाल अनुसूचित हेला जातीय महासंघ राज्य समिति के तत्वावधान में आयोजित 35वां वर्षपूर्ति उत्सव एवं राष्ट्रीय सम्मेलन गरिमामयी रूप से सम्पन्न हुआ। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद के म्योहर गांव निवासी संतोष राज हेला को “अखिल भारतीय अनुसूचित हेला जातीय महापरिसंघ” का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर महिला राज्य अध्यक्ष के रूप में श्रीमती मंजू तिलक (दमदम, कोलकाता) को नियुक्त किया गया। सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ बांग्लादेश से भी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि श्री आनंद विश्वास (President – SBI SC/ST & OBC Employees Council) सहित देशभर के सामाजिक संगठन, अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने हेला महासंघ की सामाजिक एकता व जागरूकता अभियान की सराहना की।

सामूहिक सहभागिता और अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव ।

कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं व समाजसेवियों की सहभागिता ने इसे ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. ओ.पी. शुक्ला, पश्चिम बंगाल हाई कोर्ट के अधिवक्ता श्री तुलसी दास, महाराष्ट्र मेहतर महासंघ के अध्यक्ष श्री अमर राज मांजरे, हिन्द क्रांतिकारी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आकाश कुमार तथा मानव रूप दर्शन NGO के अध्यक्ष श्री मनीष पांचाल समेत अनेकों गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से अनुसूचित जातियों की एकजुटता व अधिकारों के लिए महासंघ की पहल की सराहना की और इसे सामाजिक परिवर्तन की दिशा में अहम कदम बताया।

अमरनाथ झा पत्रकार – 9415254415

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें