4 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
अलीगढ़ 10 दिसंबर ।कोतवाली इगलास पुलिस ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार कर 4 किलो गांजा बरामद किया।पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी है।
सीओ इगलास परशुराम के अनुसार कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए मंगलायतन यूनिवर्सिटी के पास से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। जिनके बैग में से 4 किलो गांजा बरामद हुआ है। क्षेत्राधिकारी इगलास परशुराम सिंह ने बताया, पकड़े गए दोनों गांजा तस्करों के नाम प्रताप सिंह व राजू हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।