Fri. Apr 11th, 2025

कौशांबी और प्रयागराज जिले में चल रहा अवैध प्लाटिंग का गोरखधंधा, प्रशासन बना मूकदर्शक , कौशाम्बी जिला प्रशासन और पीडीए के अधिकारी की मौन स्वीकृति

👉 कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग जारी, नगर पालिका से बिना अनुमति बेची जा रही जमीन 

👉 प्रयागराज का पीडीए और कौशाम्बी के अधिकारियों कि मिलीभगत से चल रहा है खेल, अवैध प्लाटरो की नहीं है प्रश्न के पास लिस्ट

👉 कौशांबी में अवैध प्लाटिंग का धंधा चरम पर, प्रशासन बना मूकदर्शक, कृषि भूमि पर हो रही धड़ल्ले से प्लाटिंग, राजस्व को भारी नुकसान ।

👉 बिना अनुमति बेचे जा रहे प्लॉट, नगर पालिका और प्रशासन की मिलीभगत उजागर, भू-माफिया बना रहे करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे प्लाटिंग माफिया  ,रोहित बाईपास, मंझनपुर, भरवारी सहित कई इलाकों में अवैध प्लाटिंग जोरों पर, 

👉 क्या जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई या यूं ही चलता रहेगा अवैध प्लाटिंग का खेल? , प्रशासन माफियाओं को रोकने में फेल …

रिपोर्ट – अमरनाथ झा…9415254415

कौशांबी।  जिले में एग्रीकल्चर लैंड (कृषि भूमि) को अवैध रूप से प्लॉटिंग कर बेचे जाने का धंधा जोरों पर है। नगर पालिका क्षेत्रों में विनियमित क्षेत्र (Regulated Area) की अनुमति लिए बिना जमीनों को छोटे-छोटे प्लॉट में काटकर बेचा जा रहा है। अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है, जिससे न केवल राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि इलाके की ज़मीनों का अनियंत्रित ढंग से दोहन भी किया जा रहा है।

किन इलाकों में चल रही है अवैध प्लाटिंग?

सूत्रों के मुताबिक, जिले के कई इलाकों में अवैध प्लाटिंग का धंधा तेजी से चल रहा है, जिनमें प्रमुख स्थान हैं—

  • थाना पिपरी, पूरामुफ्ती और थाना एयरपोर्ट क्षेत्र
  • बिहका पुरामुफ्ती रोड, मानिकपुर रोड, सलाहपुर चौकी के पीछे लल्लापुर गांव के बगल में, महगांव, कोयलहा आदि
  • मनौरी , महमदपुर क्षेत्र
  • एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भगवतपुर, झलवा, चिल्ला, मकनपुर
  • नगर पालिका मंझनपुर और भरवारी क्षेत्र ,रोही

इन इलाकों में बिना अनुमति प्लॉट बेचे जा रहे हैं और निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहा है

भू-माफिया बना रहे करोड़ों की संपत्ति, अधिकारी बने सहयोगी

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भू-माफियाओं को प्रशासनिक अधिकारियों का सीधा संरक्षण प्राप्त है। इन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर करोड़ों की संपत्ति बनाई जा रही है और वे लग्जरी गाड़ियों में घूमते नजर आते हैं। अधिकारी इन पर कार्रवाई करने के बजाय मोटी रकम लेकर इनकी मदद कर रहे हैं

रोही बाईपास पर धड़ल्ले से हो रही प्लाटिंग

रोही बाईपास पर अवैध प्लाटिंग खुलेआम जारी है। वहीं जिला मुख्यालय मंझनपुर में भी बिना किसी अनुमति के प्लाट बेचे जा रहे हैं।

क्या जिला प्रशासन करेगा कोई कार्रवाई?

यह बड़ा सवाल है कि क्या जिला प्रशासन इन अवैध प्लॉटों की सूची तैयार कर भू-माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगा, या फिर यह अवैध धंधा यूं ही जारी रहेगा? स्थानीय लोगों ने इस गोरखधंधे की उच्च स्तरीय जांच और अवैध प्लाटिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।

भू-माफियाओं द्वारा सरकारी एवं निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने की शिकायतें शासन एवं प्रशासन स्तर पर प्राप्त होती रहती हैं। ऐसे अतिक्रमणकर्ताओं / भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है, ताकि जनमानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो। सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे के प्रकरणों में जनता शिकायत करती है फिर भी कार्यवाही नहीं होती है।  कई वर्ष पहले कौशांबी जिला प्रशासन ने एक दर्जन से ज्यादा अवैधप्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं की लिस्ट तैयार किया था….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें