Thu. Dec 26th, 2024

कौशाम्बी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली, डीएम ने दिए जांच के आदेश

👉 पहले भी लग चुका है ऐसे तमाम आरोप , समाज कल्याण विभाग मामले को दबाया ,थाना सराय अकिल के खोपा गांव में भी एक लड़के की जगह दूसरा किया विवाह

👉 पीड़ित ने किया था डीएम के यहां शिकायत, पीड़ित रहे सऊदी में हो गया उसका विवाह , शादी का सर्टिफिकेट भी हुआ जारी 

कौशाम्बी । जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 23 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में धांधली का बड़ा मामला सामने आया है। इस योजना के तहत मीठेपुर सयारा, अंदावा, सौरई बुजुर्ग, शहजादपुर और कोखराज समेत अन्य गांवों की 20 से अधिक कन्याओं का विवाह बिना वर के ही कागजों में दर्ज कर, योजना के तहत धन का गबन किया गया। समाचार पत्रों में इस घोटाले की खबर प्रकाशित होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए जिला विकास अधिकारी और लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग की टीम का गठन किया गया है। डीएम ने निर्देश दिया है कि समिति मामले की गहराई से जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

बताया गया कि समाज कल्याण विभाग ने बिना सत्यापन के विवाह प्रमाण पत्र जारी कर दिए और योजना की राशि का दुरुपयोग किया। डीएम के आदेश से विभाग में खलबली मच गई है। मामले की जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़ा करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें