Mon. Dec 23rd, 2024

डीएम ने अलवारा झील के सौन्दर्यीकरण एवं ससुर खदेरी नदी के पुनरूद्धार के लिए की बैठक, ड्रोन कैमरे के माध्यम से की गई रूट की जानकारी

कौशाम्बी । जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा कार्यालय कक्ष में अलवारा झील के सौन्दर्यीकरण एवं ससुर खदेरी नदी के पुनरूद्धार सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने ससुर खदेरी नदी पर तैयार किये गये प्रजेन्टेशन को ड्रोन के माध्यम से देखकर नदी के रूटां की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किन-किन ग्राम पंचायतो से ये नदी गुजर रहीं है, रूटों का चिन्हीकरण एवं नदी पर हुए अवैध अतिक्रमण का जल्द से जल्द चिन्हीकरण किया जाय। उन्होंने कहा कि ससुर खदेरी नदी के उत्थान के लिए पूरी ऊर्जा एवं पूरे जी-जान से लगकर पूरी तरह से इसका पुररूद्धार करने का संकल्प लेकर कार्य करना है। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि नदी के किनारे-किनारे पौधे लगाने की प्लॉनिंग अभी से ही करें। इसके साथ ही पौधे जीवित रहें, इसकी भी प्लॉनिंग कर लें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को मोटीवेट कर, उनका सहयोग प्राप्त करें एवं ग्रामवासियों को भी जानकारी दें, कि नदी के पुनरूद्धार से खेती, किसानी एवं सिंचाई आदि में काफी लाभ प्राप्त हो सकता हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी में जहॉ-जहॉ पर पानी कम है, वहॉ पर कार्य चालू कराना सुनिश्चित करें। उन्हांने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लेखपाल, चकबन्दी अधिकारी एंव रोजगार सेवकों को साथ लेकर नदी का सप्ताह में 02 बार विजिट अवश्य करें।
जिलाधिकारी ने अलवारा झील की समीक्षा के दौरान झील के बढ़े हुए पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द चालू कराने के निर्देश दियें। उन्हांने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी को गठित टीम का अध्यक्ष नामित किया गया हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि झील के सौन्दर्यीकरण की पूरी प्लॉनिंग जल्द से जल्द तैयार कर लें, जहॉ कहीं पर भी कोई समस्या आयें, तो मुझे तत्काल अवगत करायें। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि झील के बढ़े हुए पानी की निकासी का कार्य शुरू होते ही पौधारोपण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  अजीत कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह एवं प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें