हत्या केप्रयास में वांछित दो लोगों को मय तमंचों के गिरफ्तार किया
अलीगढ़ 20 नबम्बर। गौंडा थाने की पुलिस ने प्राण घातक हमले व घर में घुसकर महिला से जाति सूचक शब्द व गाली देते हुये अश्लील हरकतें करने के आरोप में वांछित चार लोगों से दो तमंचे मय कारतूस के गिरफ्तार किया है पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है।
गौंडा थाना क्षेत्र के गांव बसौली निवासी भूरा देवी पत्नी रोशन लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत 19 अक्टूबर की रात्रि गांव के ही रोविन्स, धनंजय, संजीव व लाला ने घर में घुसकर मारपीट कर गालियां व जाति सूचक शब्द कहते हुये, उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुये उसके पुत्र माधव को जान से मारने के लिये गोली मारकर घायल कर दिया था। इस सम्बन्ध में पुलिस इन चारों आरोपियों की तलाश में जुटी थी। उपनिरीक्षक सोहन वीर ने मय पुलिस बल के मुखबिर की सूचना पर बसौली बम्बा के निकट से रोविन्स पुत्र बलवीर व संजीव पुत्र रन्नों उर्फ नरेन्द्र निवासीगण बसौली को दो तमंचे 32 व 315 बोर मय कारतूस के गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन दोनों ने घटना का इकबाल किया और बरामद तमंचे घटना में प्रयुक्त तमंचे बतायें। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।