माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से बांदा मे मौत, पूरे यूपी में पुलिस अलर्ट जारी
यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत बांदा मे हो गई है । मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की मौत हुई है । मुख्तार अंसारी को गंभीर हालत में लाया गया था मेडीकल कालेज। बांदा में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे यूपी में पुलिस अलर्ट कर दिया गया है। खासकर गाजीपुर, मऊ, बांदा , सहित प्रदेश भर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और धारा 144 भी लागू कर दी गई है । मुख्तार अंसारी पर 63 केश दर्ज है । मुख्तार के परिजन मौत की खबर सुनते ही बांदा के लिए रात में ही रवाना हो गए थे । आज मुख्तार अंसारी का पोस्ट मार्टम होने के बाद शव को परिजन लेकर गाजीपुर रवाना होंगे और वही मुहम्दाबाद मे ही होगा सुपुर्देखाक ।
बता दें कि 3 दिन पहले मुख्तार अंसारी की जेल मे लौटने के बाद तबियत खराब हुई तो मेडिकल कालेज पहुंचाया गया था । बताया जा है कि 3 दिन से कुछ नहीं खाया था । परिवार की तरफ से गंभीर आरोप लगाया जा रहा है । 28 साल पहले मुख्तार अंसारी पर 1995 में कृष्णा नंद राय की हत्या का आरोप लगा जबकि वह जेल में बन्द था । इस घटना पर उनके भतीजे ने कहा इश्वर ने न्याय किया है । वही कई पार्टियों में इस मामले जांच की मांग की है । मुख्तार के परिजनों ने बेहतर इलाज न मिलने का आरोप लगाया है ।