Mon. Dec 23rd, 2024

भ्रष्ट अधिकारी के हाथ में सदर तहसील की है कमान, जनता ने उठाई एसडीएम को हटाने की मांग, आचार संहिता लगने पर एसडीएम हो जायेंगे बेलगाम

👉 कई मामले में एसडीएम ने व्यक्तिगत स्वार्थ के दम पर किए हैं गलत कार्य । सदर तहसील में फैला भ्रष्टाचार ।

👉 आचार संहिता लागू होने पर और बेलगाम हो जाएंगे एसडीएम सदर । कैसे होगा निष्पक्ष चुनाव।

👉 क्षेत्रीय जनता ने डीएम से अकडबाज एसडीएम को हटाने की उठाई मांग, जिले मे है और भी अनुभवी और योग्य एसडीएम..

कौशाम्बी। जिले में है और कई योग्य एसडीएम, इसके बावजूद भी भ्रष्ट अधिकारी के हाथ में सदर तहसील की लगाम ,बना चर्चा का विषय । बता दें कि आधा दर्जन से ज्यादा एसडीम द्वारा अपनी कोर्ट में प्राइवेट व्यक्तियों को रखकर वसूली कराई जा रही है । अधिवक्ताओं ने भी कई बार एसडीएम के कार्यप्रणाली के खिलाफ उच्च अधिकारियों को लिखा पत्र है । एसडीएम की कार्य प्रणाली से जनता परेशान है , उनको न्याय नहीं मिल पा रहा है और फरियादियों से एसडीएम आकाश सिंह बदसलूकी करते हैं जो आए दिन सुर्खियों में मामला रहता है  । मंझनपुर एसडीएम कोर्ट में पड़े हैं तमाम लंबित मुकदमे जिनमे सुनवाई नहीं हो रही है, मुकदमों में सुनवाई न कर ,प्राइवेट कर्मी के माध्यम से मुकदमा में वसूली होती है । इसी तरह लेखपाल अजीत कुमार पर भी अब तक कार्यवाही नहीं हुई है जिसमे फाइल दबाकर एसडीएम द्वारा रखने की बात चर्चा में है । आचार संहिता लगने के बाद ऐसे बेलगाम अधिकारी पर कौन लगाम लगाएगा यह एक बड़ा सवाल है ।

बता दे कि जब से एसडीएम आकाश सिंह सदर तहसील मंझनपुर की कमान संभाले है तब से हमेशा विवादों में घिरे रहे हैं ,इन पर तमाम भ्रष्टाचार और पक्षपात पूर्ण कार्य करने का आरोप लगते रहे हैं। कई लेखपालों केेे मध्यम से स्वार्थ पूर्ण तरीके से कार्य करने के मामले भी चर्चित रहे है ।

अमर नाथ झा पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें