Mon. Dec 23rd, 2024

नाबालिक लड़की का अपहरण कर धर्म परिवर्तन का आरोप,पुलिस ने किया 8 लोगों पर रिर्पोट दर्ज, एसपी को हिन्दू वादी संगठनों घेरा, आरोपियो को जेल भेजने की मांग

कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले में एक नाबालिग हिंदू लड़की के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमे परिजनों का आरोप है कि कार सवार 6 मुस्लिम युवक समेत आठ लोगो ने घर में घुसकर उनकी नाबालिक बेटी को जबरन अगवा कर लिया है। परिजनों का यह भी आरोप है कि अपहरणकर्ताओं ने उनकी बेटी का जबरन धर्मांतरण भी करा दिया है। पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता की तहरीर पर अपहरणकर्ताओ के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नाबालिग हिंदू लड़की की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमे अपहरणकर्ता वैगनआर कार से लड़की को ले जाते दिख रहे हैं। घटना पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार की है।

थाना पिपरी क्षेत्र के मनौरी बाजार के रहने वाले चंचल सोनी ने बताया कि 1 मार्च की रात वैगनआर कार सवार मुस्लिम समुदाय के युवकों ने घर में घुसकर उनकी नाबालिग बेटी ज्योति सोनी को अगवा कर लिया। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में चार घंटे तक एफआईआर नही दर्ज की। वहीं हिंदूवादी संगठनों के कड़ा ऐतराज के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, लेकिन घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अपहृत लड़की को नही बरामद किया है। लड़की के पिता ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि उनकी लड़की का ब्रेनवॉश करने के बाद जबरन धर्मांतरण करा दिया। उसने यह भी आशंका जाहिर की है कि कहीं उसकी बेटी की हत्या न कर दी गई हो।

एडिशनल एसपी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में एक मार्च को नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी नौफिल, तालिब, इमरान, उस्मान समेत आठ लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। जल्द ही अपहृता को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें