ज्यादातर तलाक लव मैरिज में ही हो रहे हैं-सुप्रीम कोर्ट,पुराने दौर में अरेंज मैरिज ज्यादा होती थीं
मुस्लिम समुदाय के युवक और हिन्दु युवती के लव मैरिज का हाल तो सबसे बुरा है उसमे अधिकांश मामलो मे तो तलाक या हत्याए ही हुई है ।
दिल्ली । सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को लव मैरिज पर बड़ी टिप्पणी की है और कहा है कि लव मैरिज से तलाक की नौबत आ रही है। जस्टिस बी0एस आर गवई और संजय करोल की पीठ ने एक वैवाहिक विवाद को लेकर ट्रांसफर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी उस समय की जब वकील ने अदालत को बताया कि यह एक प्रेम विवाह था।
बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के अनुसार न्यायमूर्ति गवई ने इस पर कहा, ‘ज्यादातर तलाक लव मैरिज में ही हो रहे हैं।
बता दें कि बुधवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए टिप्पणी की कि ज्यादातर तलाक की नौबत लव मैरिज वाले मामलों में आ रही है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इसी महीने की शुरुआत में कहा था कि जीवनसाथियों के बीच आई दरार भर नहीं पाने के आधार पर तलाक की मंजूरी देना ‘अधिकार’ का नहीं, बल्कि विशेषाधिकार का मामला है। कोर्ट ने कहा था कि इसका विभिन्न तथ्यों को ध्यान में रखकर काफी सावधानी से इस्तेमाल किया जाना चाहिए, ताकि दोनों पक्षों के साथ ‘पूर्ण न्याय’ हो।
देश में लव मैरिज का काफी प्रचलन है। पुराने दौर में अरेंज मैरिज ज्यादा होती थीं लेकिन अब नए युवाओं का ध्यान लव मैरिज की तरफ ज्यादा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी इस ओर इशारा करती है कि लव मैरिज में आगे चलकर रिश्ते संभल नहीं पा रहे हैं, जिसका नतीजा तलाक के रूप में सामने आ रहा है।
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि क्या प्रेम विवाह करने वाले जोड़े माता-पिता की मर्जी से शादी करने वालों की तुलना में अधिक समय तक साथ नहीं रह पाते। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को तलाक से जुड़े एक मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि तलाक के अधिकतर मामले प्रेम विवाह से जुड़े होते हैं।
पहले लव मैरिज फिर तलाक के कुछ बड़े मामलो पर एक नजर
फ़िल्मी कलाकार अक्सर अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. अक्सर देखा जाता है कि अपने प्यार को पाने के लिए बॉलीवुड कलाकार जाति-धर्म आदि को भी नहीं देखते हैं. हिंदी सिनेमा में कई ऐसी हिंदू अभिनेत्रियां हुई है जिन्होंने मुस्लिम शख़्स से शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया था. मुस्लिम मर्द से शादी करना उनके करियर की सबसे बड़ी गलती साबित हुई और तलाक के साथ उनके रिश्ते का अंत हो गया. इसके बाद वे अकेली पड़ गई।
सैफ अली खान ने दिया अमृता सिंह को तलाक, फिर करीना कपूर से रचाई शादी ।
सैफ अली खान ने 12 साल बड़ी अमृता सिंह से 1991 में लव मैरिज की और 13 साल बाद उनका तलाक हो गया.सैफ अली खान और अमृता सिंह की पहली मुलाकात फोटोशूट के दौरान हुई थी. सैफ ने उन्हें डेट के लिए पूछा तो अमृता ने उन्हें घर पर डिनर में आने के लिए कहा. डिनर के बाद दोनों ने एक-दूसरे को किस किया और अलग-अलग कमरों में सोने चले गए. सैफ और अमृता के बीच मोहब्बत बढ़ने लगी. उन्होंने कुछ वक्त तक एकदूसरे को डेट किया, फिर 1991 में शादी कर ली.सैफ अली खान अब करीना कपूर के साथ जिंदगी बिता रहे हैं.
अभिनेता आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ने तलाक लिया ।
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ने बीते साल ही अपनी 15 साल की शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया था। इस दौरान आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से हुए तलाक को लेकर भी बात की।
गौरतलब है कि आमिर खान और किरण राव ने बीते साल जुलाई में ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए अपने तलाक की जानकारी दी थी।
शादी के पहले 16 साल बाद उन्होंने पहली पत्नी रीना दत्त से तलाक लिया और फिर साल 2005 में दूसरी पत्नी के रूप में किरण राव को हमसफर चुना. घर बसा लेकिन ये रिश्ता भी 15 साल बाद टूट गया.
एक और मुस्लिम एक्टर अरबाज खान ने पंजाबी मलाइका को अपना हमसफर चुना लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया।
इमरान और अवंतिका 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। अवंतिका हिंदू जबकि इमरान मुस्लिम हैं। उनकी बेटी इमारा का जन्म जून 2014 में हुआ। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था। इमरान ने 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से डेब्यू किया। 2019 से ये जोड़ी अलग-अलग रह रही है ।
हनी ईरानी और जावेद अख्तर …..
शबाना आजमी से पहले जावेद अख्तर ने हनी ईरानी संग शादी रचाई थी। इनके भी दो बच्चे हुए लेकिन इनके रिश्ते ने भी कुछ साल में ही दम तोड़ दिया।
संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजरुद्दीन मे भी तलाक हुआ
बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी तो क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन पर अपना दिल हार बैठी थी। शादी के कुछ साल तक दोनों हंसी खुशी रहे लेकिन बाद में दोनों के बीच लड़ाइयां शुरू हुई और ये जोड़ा भी अलग हो गया।
मुस्लिम पति को तलाक देकर हिन्दू से की शादी ….
हम ऐसी ही एक अभिनेत्री की बात करेंगे जिसने पहले मुस्लिम से विवाह किया और फिर हिन्दू से. वो अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त है|मान्यता दत्त ने अभिनेता संजय दत्त से पहले मिरज उर रहमान शेख से शादी की थी| लेकिन दोनों का शादीशुदा जीवन कुछ खास नहीं गुज़रा और दोनों में तलाक हो गया| जिसके बाद मान्यता ने बॉलीवूड अभिनेता संजय दत्त से साल 2008 में शादी कर ली. और अब संजय दत्त और मान्यता दत्त के दो बच्चे भी है।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान ,दोनों ने साल 2000 में शादी रचाई थी। इसके बाद ऋतिक और सुजैन ने दो बच्चों का अपनी जिंदगी मे स्वागत भी किया। दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। साल 2013 में दोनों ने तलाक ले लिया।
फरहान अख्तर-अधुना भबानी….
बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड एक्टर फरहान अख्तर ने 16 साल तक साथ रहने के बाद अधुना से तलाक लिया था ।
करिश्मा कपूर और संजय कपूर …
कपूर खानदान की लाड़ली बड़ी बेटी करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय कपूर संग शादी रचाई थी. शादी के 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. दोनों के 2 बच्चे हैं जो करिश्मा के साथ मुंबई में ही रहते हैं.
एक्टर सचिन और एक्ट्रेस जूही ने टीवी शो कुमकुम में साथ काम किया था. दोनों को प्यार शो के सेट पर हुआ था. दोनों ने पांच महीने बाद एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. साल 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंधे और साल 2013 में जूही ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. हालांकि कुछ सालों के बाद ही दोनों अलग हो गए ।
सुप्रीम कोर्ट ने जो बात आज कही उसमे लेकिन किन्तु परन्तु नही कर सकते वह सौ टके सही हो रहा है ।जिसका कुछ उल्लेख हमे किया है ।