महिला की गोली मारकर हत्या,मौके से कारतूस बरामद, थाना पुरामुफ्ती इलाके की घटना
प्रयागराज। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मर्दानपुर गांव में घर में अकेली मौजूद महिला को शनिवार की दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर इलाके की पुलिस पहुंची है और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की हत्या क्यों की गई है ,यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक महिला के लड़के सराफा की दुकान करते हैं।
बता दें कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मर्दानपुर गांव की महिला कलावती उम्र लगभग 45 वर्ष पत्नी स्वर्गीय धर्मपाल शनिवार की दोपहर अपने घर में अकेले मौजूद थी । इसी बीच अचानक कुछ लोग पहुंचे और महिला को गोली मार दी ,मौके पर महिला की तड़प – तड़प कर मौत हो गई । आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची लोगों से पूछताछ और जांच पड़ताल करने के बाद थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस महिला की हत्या के कारण की जांच कर रही है और हत्यारों की गिरफ्तारी करने का प्रयास पुलिस कर रही है।