Sun. May 12th, 2024

पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट है पीड़ित , भैला मकदूमपुर में हुए विवाद में पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय, बीएचपी नेता पहुंचे पीड़ित के घर ,कार्रवाई करवाने का दिया भरोसा

भैला मकदूमपुर गांव पहुंचे विहिप के जिला संगठन मंत्री

पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर न्याय का दिया भरोसा। चार दिन पूर्व विशेष समुदाय के लोगों ने दलितों को दौड़ा दौड़ा कर किया था पिटाई ।

रिपोर्ट में नहीं दर्ज किया मारने वालों का नाम ,पीड़ित ने किया है एसपी कार्यालय मे शिकायत,7 लोगों का था तहरीर मे नाम

कौशाम्बी । करारी कोतवाली क्षेत्र के भैला मकदूमपुर गांव में चार दिन पूर्व विशेष समुदाय के करीब दर्जनभर लोगों ने एक दलित युवक व उसके चाचा को दौड़ा दौड़ा कर पीटा था। मामले में पुलिस ने खेल कर सिर्फ दो लोगों का 151 में चालान कर बाकी आरोपियों को क्लीनचिट दे दी। पीड़ित को न्याय नही मिलने से रविवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री गांव पहुंचे। विहिप के लोगों ने पीड़ित परिजन से मुलाकात कर न्याय दिलाने व दोषी दरोगा पर कार्रवाई का भरोसा दिया है । करारी के भैला मकदूमपुर गांव में चार दिन पूर्व लापरवाही से गाड़ी चलाने का विरोध करने पर विपिन दिवाकर व उसके चाचा को गांव के ही विशेष समुदाय के करीब दर्जनभर दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा था। थाने में शिकायत कर वापस पहुंचने पर पीड़ित के सिर में कांच की बोतल से हमला करने की घटना में पुलिस ने सिर्फ दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर मामला रफादफा कर दिया। जबकि पीड़ित ने सात के खिलाफ नामजद तहरीर थाने व पुलिस अधीक्षक से की है।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि थाने के एक चर्चित दरोगा व बीट के एक दीवान ने उसकी तहरीर बदल दी। बहरहाल पीड़ित को न्याय न मिलने से रविवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री विकास कुमार व अन्य लोग गांव पहुंचे और पीड़ित परिजन से मुलाकात कर उनका हाल जाना।

पीड़ित ने घटना की विस्तृत जानकारी संगठन मंत्री को दिया। पीड़ित व परिजनों द्वारा लगाए गए पुलिस पर आरोप को लेकर संगठन मंत्री ने नाराजगी जाहिर किया। इस दौरान विहिप संगठन मंत्री विकास जी ने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी लापरवाही व मिलीभगत करके आरोपियों को बचाने का ठेका ले रखा है। उन पर कठोर कार्रवाई करवाई जाएगी। साथ ही दोषी आरोपियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिजनों को न्याय का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें