जिले में पहुंचे प्रभारी मंत्री, उदयन सभागर में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न,
वर्ष 2022-23 के लिए 24 हजार 745 लाख रुपए परिव्यय को किया गया अनुमोदित
सभी दुग्ध समितियों को सक्रिय किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि किसानों को दूध का उचित मूल्य प्राप्त हों सकें – राज्यमंत्री
कौशाम्बी। प्रदेश के राज्यमंत्री कारागार/प्रभारी मंत्री सुरेश राही की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला योजना समिति की बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए 24 हजार 745 लाख धनराशि परिव्यय को समिति द्वारा विचार-विमर्श कर अनुमोदित किया गया। वर्ष 2022-2023 के कुल प्राप्त परिव्यय के सापेक्ष प्रस्तुत जिला योजना के अन्तर्गत 6042.50 लाख पूॅजीगत मद में अनुमोदित किया गया है, जो कुल परिव्यय का 24.41 प्रतिशत है तथा परिव्यय में 5157.25 लाख एस.सी.पी. मद के अन्तर्गत अनुमोदित किया गया है, जो कुल परिव्यय का 20.84 प्रतिशत है। इस योजना में सामाजिक क्षेत्र के अन्तर्गत 1988.90 लाख रूपये का परिव्यय अनुमोदित किया गया है, जो कुल परिव्यय का 8.03 प्रतिशत है। केन्द्र पुरोनिर्धानित योजना के अन्तर्गत रू0 11732.00 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है जो कुल परिव्यय का 47.41 प्रतिशत है।
जिला योजना के अन्तर्गत कृषि विभाग के तहत 32 लाख रुपए की धनराशि अनुमोदित की गई है। अनुमोदित धनराशि में से 19.20 लाख रूपये एस.सी.पी. मद के अंतर्गत रखा गया है, कुल धनराशि से किसानो को आधारी बीज एवं तिलहन का वितरण किया जाता है। इसी प्रकार पशुपालन विभाग-के तहत कुल 165.56 लाख अनुमोदित किया गया है। इसके अन्तर्गत 107.56 लाख से पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा रोग निदान सेवाओं का सुधार एवं विस्तार 42 लाख से गाय एवं भैंसों में कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पशु प्रजनन सुविधाओ का सुधार एवं विस्तार तथा बैफ के माध्यम से प्रजनन की सुविधायें उपलब्ध कराना 06 लाख से भेड प्रजनन प्रक्षेत्रों की स्थापना एवं स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराना तथा 10 लाख से 10 सूकर प्रजनन प्रक्षेत्रो का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जाना अनुमोदित किया गया है। दुग्ध विकास विभाग-के तहत कुल 91.87 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी है, जिसमें 6.10 लाख से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हेतु दुग्ध उत्पादकों/समितियों का तकनीकी निवेश 72.77 लाख से दुग्धसंघों/समितियो का सुदृढ़ीकरण, पुनर्गठन, विस्तार तथा 13 लाख से कृषकों को प्रशिक्षण आदि कार्यो हेतु रखा गया है। सहकारिता विभाग-के तहत कुल 149 लाख अनुमोदित किया गया है। इसके अन्तर्गत सहकारी समितियों द्वारा पूर्व में निर्मित जर्जर गोदामों की मरम्मत व निर्माण कराये जाने के लिए अनुमोदित किया गया है। वन विभाग-के तहत वानिकी के लिए कुल 919.81 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण कराये जाने के लिए 80.43 लाख तथा सामाजिक वानिकी योजना के अन्तर्गत 839.38 लाख का परिव्यय रखा गया है, जिसमें 235.94 लाख एससीपी मद मे रखा गया है। इसके अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण, नये पौधे उगान आदि के माध्यम से सडकों के किनारे एवं सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण कराये जाने के कार्य अनुमोदित है। ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम-यह योजना केन्द्र पोषित है, जिसमें 60 प्रतिशत केन्द्रांश एवं 40 प्रतिशत राज्यांश की धनराशि सम्मिलित है। इस योजना के अन्ंतर्गत कुल 82.78 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है, जिसमें 24.83 लाख एससीपी मद में रखा गया है। एनआरएलएम योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बी.पी.एल. परिवार के लोगों की समूह गठित कर स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाना है। सिचांई एवं जल संसाधन-यह केन्द्र पोषित योजना है, जिसमें 60 प्रतिशत केंद्रों एवं 40 प्रतिशत राज्यांश की धनराशि सम्मिलित है। एकीकृत वाटर शेड मैनेजमेन्ट कार्यक्रम (आई0डब्लू0एम0पी0) योजना के अन्तर्गत 40.00 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत मेड़ बन्दी, वृक्षारोपण, ऊसर सुधार एवं जल संसाधन हेतु चेक डैम आदि का कार्य कराया जाना है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी कार्य-के तहत 8692.84 लाख की धनराशि अनुमोदित है। इस योजना के अन्तर्गत 24.75 लाख मानव दिवस का सृजन किया जायेंगा।
पंचायती राज-के तहत कुल 244.44 लाख की धनराशि अनुमोदित है। बहुउद्देशीय पंचायत भवन के निर्माण मद में रू0 244.44 लाख धनराशि अनुमोदित की गयी है सामुदायिक विकास (ग्राम्य विकास)-इस विभाग द्वारा शून्य धनराशि अनुमोदित की गयी है। निजी लघु सिंचाई-के तहत कुल 2871.38 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी है, जिसमें ग्राउण्ड वाटर चार्जिग/चेकडैम/तालाब हेतु 1631.38 लाख, मध्यम नलकूप के लिए 765.00 लाख, बोरिंग गोदाम के लिए 30.00 लाख एवं गहरे नलकूप हेतु 445.00 लाख रखा गया है। राजकीय लघु सिंचाई (नलकूप)-के तहत नलकूपो के आधुनिकीकरण मद के अन्तर्गत 84.36 लाख की धनराशि अनुमोदित है। अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत (नेडा)-के तहत सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 28.66 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी है। खादी ग्रामोद्योग-के तहत मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत लाभार्थियों को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराने हेतु 100.00 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी है। सड़क एवं पुल-के तहत कुल 480.00 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है, जो ग्रामीण मार्गो के पुर्ननिर्माण एवं नवीन ग्रामीण सड़कों के निर्माण मद में 480.00 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है।
पर्यावरण-के तहत 03 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी है जिसके अन्तर्गत वाल राइटिंग जागरूकता प्रचार-प्रसार सामाग्री का वितरण एवं पर्यावरणीय प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम कराया जाना अनुमोदित है। पर्यटन विभाग-के तहत कुल 205 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है, जिसमें जनपद के 25 स्थलो (जनपद कौशाम्बी में महाकाल भगवान कलेश्वर नाथ जी के शिवालय का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, जनपद कौशाम्बी के ग्राम हिसामपुर माढ़ो विधान सभा सिराथू मे स्थित 100 वर्ष पुराने मन्दिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, जनपद कौशाम्बी के ग्राम समसपुर विकास खण्ड मूरतगंज में स्थित काली माता मन्दिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, जनपद कौशाम्बी के बिहामीदपुर-देवीगंज ब्लाक कड़ा मे स्थित शीतला माता धाम के नजदीक गंगा के तट पर स्थित प्राचीन नागा बाबा जी की कुटी एवं भगवान महादेव जी के प्रचीनतम मन्दिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, ग्राम भकन्दा विकास खंड कौशाम्बी में यज्ञ स्थल एवं हनुमान जी के मन्दिर का सौन्दर्यीकरण एवं भैरव बाबा मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण, ग्राम शाहपुर विकास खंड सरसवां में मॉ सर्वभक्षिणी मन्दिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, उजाहिनी खालसा गंगा घाट का पर्यटन विकास, बोधि वृक्ष कौशाम्बी का पर्यटन विकास, प्राचीन शिवमंदिर शम्साबाद का पर्यटन विकास, रामजानकी मंदिर बदनपुर का पर्यटन विकास, बदनपुर आश्रम सिराथू, ग्राम टेंवा मे स्थित महेश बाबा मंदिर (भगवान शिव जी का मंदिर) का जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण, ग्राम भद्दूपुर, टेनशाहआलमाबाद मे स्थित मॉ दुर्गा जी का देवस्थान का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण, ग्राम टेनशाह आलमाबाद में स्थित बैताल बाबा मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण) का पर्यटन विकास हेतु रखा गया है। विकास खण्ड मंझनपुर ग्राम भद्दूपर में बारात घर का निर्माण, वि0ख0 मंझनपुर, ग्राम सुखदेवपुर में बारात घर का निर्माण, वि0ख0 मंझनपुर ग्राम इब्राहिमपुर में बारात घर का निर्माण, जनपद कौशाम्बी के वि0ख0 सिराथू कमासिन माता मन्दिर का निर्माण, जनपद कौशाम्बी में दुर्गा मन्दिर, मंझनपुर का पर्यटन विकास, कड़ा धाम भैरव बाबा मंदिर का पर्यटन विकास, वि0ख0 सरसवां के बैखर बाबा मन्दिर के पर्यटन विकास, वि0ख0 सरसवा के सन्यासी बाबा आश्रम पर्यटन विकास, वि0ख0 सरसवा के भैरव बाबा मंदिर रानीपुर कटरी का पर्यटन विकास, वि0ख0 सिराथू के ठाकुर वारा मन्दिर का पर्यटन विकास। प्राथमिक शिक्षा-यह केन्द्र पोषित योजना है, जिसमें 60 प्रतिशत केन्द्रांश एवं 40 प्रतिशत राज्यांश की धनराशि सम्मिलित है। इस योजना के अन्तर्गत कुल 277.72 लाख रू0 का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। सर्व शिक्षा अभियान के अर्न्तगत कुल 277.72 लाख का परिव्यय रखा गया है, जिसमें 110.88 लाख एस0सी0पी0 मद में रखा गया है। माध्यमिक शिक्षा-के तहत कुल 326.37 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। अनुमोदित धनराशि मे राजकीय उच्च विद्यालयों के भवनो का निर्माण, विस्तार, विद्युतीकरण तथा भूमि/भवन क्रय हेतु 2.00 लाख, व्यवसायिक शिक्षा पाठयक्रमों के विषयां के विशेषज्ञो के मानदेय हेतु 20.00 लाख तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजना के अन्तर्गत 70.00 लाख का परिव्यय रखा गया है।
जिला स्तर पर शिक्षा कार्यालय तथा आवासीय भवनों का निर्माण हेतु रू0 200.00 लाख एवं राजकीय जिला पुस्तकालयो के भवन के निर्माण हेतु 34.37 लाख का परिव्यय रखा गया है।
प्राविधिक शिक्षा-के तहत कुल 200.00 लाख अनुमोदित किया गया है। राजकीय पॉलिटेक्निक में छात्रावासो का निर्माण, सुदृढ़ीकरण तथा विस्तार मद के अन्तर्गत 173.18 लाख तथा उपकरण, साज-सज्जा, नवीन व्यवसाय मद के अन्तर्गत 26.82 लाख का परिव्यय रखा गया है। प्रादेशिक विकास दल-के तहत कुल 47.45 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूल प्रेतियोगिताओं का आयोजन हेतु 4.00 लाख, प्रान्तीय रक्षक दल का प्रशिक्षण मद में 7.35 लाख, युवक मंगल दल/महिला मंगल दलों का प्रोत्साहन मद में 8.00 लाख एवं ग्रामीण स्टेडियमों का संचालन एवं उपकरण मद में 28.10 लाख का परिव्यय रखा गया है।
अनुमोदित धनराशि से ग्रामीण क्षेत्रो में खेलकूद प्रतियोगताओं का आयोजन कर अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर मण्डल एवं प्रदेश स्तर तक की प्रतियोगिताओं मे भाग लेने हेतु भेजे जाने का कार्य अनुमोदित है खेलकूद-के तहत तरणताल के निर्माण के लिए 113.39 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। एलोपैथी-के तहत कुल 815 लाख रू0 का परिव्यय अनुमोदित किया गया है अनुमोदित धनराशि में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के भवन निर्माण मद में 400 लाख वर्तमान प्राथमिक केन्द्रो के नवीनीकरण, विस्तार एवं बिजली पानी की व्यवस्था के लिए 100 लाख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भवन निर्माण के लिए 250 लाख, नये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना मद में 30 लाख, रोगी आश्रय स्थलों का निर्माण मद में 35 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी है। परिवार कल्याण-यह केन्द्र पोषित योजना है, जिसमें 60 प्रतिशत केन्द्रांश एवं 40 प्रतिशत राज्यांश की धनराशि सम्मिलित है। इसके तहत कुल 30.42 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है जिसमें स्वास्थ्य उप केन्द्रों की स्थापना एवं निर्माण कार्य कराये जाने के लिए अनुमोदित है।
होम्योपैथी-के तहत कुल 19.50 लाख रू0 की धनराशि का परिव्यय अनुमोदित किया गया है जिसमें शहरी क्षेत्र में होम्योपैथी चिकित्सालय स्थापना मद में 6.50 लाख रू0 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में होम्यापैथ औषधालयो ं की स्थापना मद में 13 लाख रू0 अनुमोदित किया गया है। आयुर्वेद-के तहत 60 लाख रूपये का परिव्यय अनुमोदित किया गया है, आयुर्वेद चिकित्सालयों के निर्माण मद में 60 लाख रू0 का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। यूनानी-के तहत यूनानी चिकित्सालयो ंके निर्माण के लिए रू0 30.00 का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम-के तहत रू0 530.88 लाख की धनराशि स्वच्छ शौचालय निर्माण के लिए अनुमोदित की गयी है। पूल्ड आवास- के तहत रू0 865.39 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी है। अनुमोदित धनराशि से अधिकारी/कर्मचारियों के लिए सरकारी आवास का निर्माण कराया जायेंगा। ग्रामीण आवास-के तहत कूल 3449.13 लाख रू0 का परिव्यय अनुमाकदित किया गया हे प्रधानमंत्री आवास के लिए 3449.13 लाख रू0 की धनराशि रखा गया है, जिसमें 1881.35 लाख रू0 एस0सी0पी0 मद मे रखा गया है। नगरीय पेयजल-के तहत रू0 639.65 लाख की धनराशि अनुमोदित की गई है जिसके अन्तर्गत 25 कि.मी. पाइप लाइन का विस्तार कार्य, 03 नये ट्यूबबेल का अधिष्ठापन कार्य, नये 200 इण्डिया मार्का-हैण्डपम्प एवं नगर पंचायतो में ओ0एच0टी0 मरम्मत व अन्य तत्सम्बन्धित कार्य कराया जायेंगा। अनुसूचित जाति कल्याण-इसके तहत कुल 446.46 लाख रू0 का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। इस योजना में 50 प्रतिशत केन्द्रांश एवं 50 प्रतिशत राज्यांश की धनराशि सम्मिलित है।
योजनान्तर्गत पूर्व दशम छात्रवृत्ति के लिए 135 लाख रू0 एवं अत्याचार से पीडित व्यक्तियो ंको आर्थिक सहायता मद में 26.46 लाख रू0 रखा गया है, जो शत-प्रतिशत एस0सी0पी0 के अन्तर्गत है। बुक बैंक स्थापना मद में रू0 05 लाख, रा0आ0पद्धति विद्यालयो ंकी स्थापना, निर्माण, विस्तार एवं रख-रखाव मद में रू0 80 लाख तथा निर्धन व्यक्तियो की पुत्री की शादी हेतु अनुदान मद में रू0 200 लाख का परिव्यय रखा गया है। पिछड़ावर्ग कल्याण-के तहत कुल 151 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। इस योजना में 21 लाख रूपये छात्रवृत्ति हेतु, निर्धन व्यक्तियो ंकी पुत्री की शादी के लिए अनुदान मद में रू0 130 लाख का परिव्यय रखा गया है। अल्पसंख्यक कल्याण-के तहत कुल 50.00 लाख रू0 का परिव्यय अनुमोदित किया गया है जिसमें 20 लाख रू0 अल्पसंख्यक छात्रों के लिए तथा निर्धन व्यक्तियो की पुत्री की शादी के लिए अनुदान मद में रू0 30 लाख का परिव्यय रखा गया है।
समाज कल्याण (सामान्य जाति)-के तहत कुल 253 लाख रू0 का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। इस योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य जाति के छात्रों को प्री मैट्रिक योजना में 20 लाख रू0 एवं 208 लाख रू0 पोस्ट मैट्रिक छात्र/छात्राओ को छात्रवृत्ति दिये जाने के लिए तथा निर्धन व्यक्तियो की पुत्री की शादी हेतु अनुदान मद में रू0 25 लाख का परिव्यय रखा गया है। शिल्पकार प्रशिक्षण-के तहत कुल 200 लाख रू0 का परिव्यय अनुमोदित किया गया, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के आधुनिकीकरण, नये ट्रेड्स का समावेश एवं उच्चीकरण के कार्य कराये जाने है। समाज कल्याण-के तहत कुल 454 लाख रू0 का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। अनुमोदित धनराशि में वृद्धावस्था पेंशन मद में 204 लाख रू0, जिसमें 68 लाख रू0 एस0सी0पी0 मद में तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना मद मे 250 लाख रू0, जिसमें 125 लाख रू0 एस0सी0पी0 मद में रखा गया है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण-के तहत कुल 634.44 लाख रू0 की धनराशि को अनुमोदित किया गया है। इसमें से रू0 634.44 लाख नेत्रहीन, बधिर तथा शारीरिक व मानसिक रूप से अक्षम दिव्यांगजन को रख रखाव हेतु अनुदान तथा दिव्यांगजन व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए दुकान के लिए रू0 0.50 लाख की धनराशि अनुमोदित है।
महिला कल्याण-के तहत कुल 960 लाख रू0 का परिव्यय अनुमोदित किया गया है, जिसमें 575.39 लाख रू0 एस0सी0पी0 मद मे रखा गया है। इस योजना के अन्तर्गत निराश्रित विधवाओ को पेंशन सहायता प्रदान की जाती है।
राज्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार नहरों में पानी बन्द करने की सूचना समाचार पत्रों में एक हप्ते पहले ही प्रकाशित कराया जाय, जिससे किसानां को जानकारी प्राप्त हों सकें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला विद्यालय निरीक्षक से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें। उन्हांने अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को निर्देशित किया कि सड़कों के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियां की समस्याओ का शीघ्र तथा समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया गया बैठक में सदस्य अजय सोनी के अनुरोध पर राज्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारी से कहा कि जनपद में सभी दुग्ध समितियों को सक्रिय किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि किसानों को दूध का उचित मूल्य प्राप्त हों सकें। सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनपद में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए है। घरौनी के कार्य में पूरे प्रदेश में जनपद कौशाम्बी प्रथम स्थान पर रहा है हर घर नल से जल पहुॅचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जनपद में विद्युतीकरण का कार्य बहुत ही बेहतर तथा तेजी से किया गया वर्ष-2022 में घोषित संकल्प-पत्र के सभी घोषणाओं को पूरा करने का संकल्प लिया गया है।
इस अवसर पर सांसद विनोद सोनकर विधायक विधान परिषद डॉ0 केपी श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्षा अनीता त्रिपाठी, पूर्व विधायकगण संजय गुप्ता लाल बहादुर एवं शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिला योजना समिति के सदस्यगण अजय सोनी, रमेश कुमार पासी, प्रेमचन्द्र चौधरी आदि तथा जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।