सांसद का साला बना चर्चा का विषय,जमीन के मामले में चल रहा है बड़ा खेल, ओसा में दुर्गा देवी इंटर कालेज की जमीन पर प्लाटिंग भी बनी चर्चा का विषय..
👉 समदा में अ0न0 24मि0 और 24-ग 0.114 हे0 भूमि सांसद के करीबियों के बीच नाच रही जमीन , हुआ है इस जमीन में बड़ा गड़बड़झाला ।
👉 दलित पट्टा की जमीन को जय प्रकाश केशरवानी ने बिना परमीसन खरीदा,रजिस्ट्री में दिखाया क्रेता विक्रेता एस0सी नहीं ,तहसील के अधिकारियो ने कर दिया गया आंख मूंदकर दाखिल खारिज… कैसे..बड़ा सवाल…जांच का विषय..
👉 कौशांबी में सांसद और मंत्री से जुड़े लोग जमीनों के मामले में कर रहे है बड़ा बड़ा खेल, क्या प्रशासन इन भू माफियाओं को रोक पाने में है फेल,बड़ा सवाल…..
कौशांबी । मंझनपुर मुख्यालय के आस पास नेता, मंत्री संरक्षण से जमीनों में हो रहा है बड़ा खेल, जहां एक तरफ गाटा न0 24मि0 मे सरकारी जमीनों को कर दी गई है प्लाटिंग । वही पट्टा की जमीन 24 ग को भूमिधरी कराकर धड़ल्ले से बिना परमीशन बेच दिए भूमाफिया । अनुसूचित जाति की जमीनों को समान्य वर्ग को बिना परमीशन जा रहा है बेचा और बैनामा में क्रेता और विक्रेता को दिखाया जा रहा है कि दोनो अनुसूचित जाति के नहीं है । ऐसा ही कई एक मामला समदा के आराजी नंबर 24 ग सुर्खियों में है ।
बता दें कि इस तरह के कारनामों में कई भूमाफिया संलिप्त है । खासकर जहां इस मामले में सांसद विनोद सोनकर का साला संजय सोनकर और जिला पंचायत अध्यक्ष का भाई अजय सोनकर भी है इसमें गवाह। अगर जांच हुई इन मामलों में तो होगा बड़ा खुलासा, नेताओं के संरक्षण में उनके साले कर रहे हैं धड़ल्ले से जमीन मे खेल और प्लाटिंग ।
बता दे कि सांसद का साला संजय सोनकर ने 2/2/2020 को देवमूरत s/o मंगल से कराया एग्रीमेंट और 22 /2/2020 को देवमूरत ने सबा बानो को सम्पूर्ण हिस्सा बेचा। फिर इसी जमीन को देवमूरत ने जयप्रकाश केसरवानी मनौरी को 3 /9/2021 को सम्पूर्ण हिस्सा बेंचा और जय प्रकाश ने 23 /9/2021 को रती भान मौर्य को बेंच दिया । रतिभान ने 11/01/2023 को 16 लाख मे भूपेन्द्र सिंह को बेंच दिया । यह जमीन समदा के बाबू अनु0जाति को पट्टा में मिली थी ,लेकिन भूमाफियाओ की इस पर लग गई नजर । अब देखना है इन नेता ,मंत्री और अधिकारियों के बीच इस जमीन के साथ होता है न्याय या फिर यूं ही सब कुछ फाइलों में दबकर रह जाएगा यह एक बड़ा सवाल है ?
अमरनाथ झा पत्रकार