Mon. Dec 23rd, 2024

सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाय-डीएम , सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को फूट पेट्रोलिंग करने के निर्देश ,अवैध शराब/मिलावटी शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

कौशाम्बी । डीएम सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार मे नववर्ष एवं आगामी त्यौहार पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई । इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को नववर्ष एवं आगामी त्यौहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दियें ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होंने सम्वेदनशील क्षेत्रों सार्वजनिक स्थानों-मॉ शीतलाधाम मन्दिर व पभोषा एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दियें इसके साथ ही उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को सम्बन्धित ईओ के साथ फूट पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दियें हैं । उन्होंने सभी उप जिलाािधकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि नववर्ष एवं आगामी त्यौहारों पर कोई कार्यक्रम आयोजित होता हैै तो वह उसकी अनुमति अवश्य ली गई हो। उन्होने सीएमओ को सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने तथा अधिशासी अभियंता विद्युत को सभी जेई की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें हैं।  उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि रात्रि 10 बजे के बाद डीजे न बजने पाये। उन्होंने ई0ओ दारानगर को निर्देशित किया कि मॉ शीतलाधाम मन्दिर में भीड़ के दृष्टिगत सम्बन्धित थानाध्यक्ष एवं मन्दिर प्रबन्धक से वार्ता कर भीड़ प्रबन्धन के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय ।

जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब मिलावटी शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दियें  हैं। इसके साथ ही उन्होंने शराब के ठेकों का भी निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर अवैध खनन के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी ईओ को खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आवारा गोवंशों को पकड़कर गौशालाओ में संरक्षित करने के निर्देश दियें उन्होने एआरटीओ एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर को जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाये रखने के निर्देश दियें ।

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन सम्बन्धी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है तथा आदर्श आचार संहिता तात्कालिक प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें ।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाय ताकि महिलाओं एवं बच्चियों के साथ छेड़खानी की घटना न होने पाये एवं कोई भी व्यक्ति शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों एवं बाजारों में हुड़दंग न करने पाये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति हाइवे पर स्टन्टबाजी करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही किया जाय। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को फूट पेट्रोलिंग करने तथा एन्टी रोमियों को सक्रिय रख ड्यूटी लगाने के निर्देश दियें।

उन्होंने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने एआरटीओ एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर को ट्रैफिक व्यवस्था विशेषकर हाइवे पर बेहतर बनाये रखने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी भॉग की दुकान पर गांजा बिकने की शिकायत न आने पाये शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्यवाही किया जाय। उन्होने अवैध शराब के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दियें उन्होंने सीएमओ को सीएचसी व पीएचसी एवं एम्बुलेन्स को सक्रिय रखने के निर्देश दियें इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें