ग़ैर-संरक्षा के 10 हजार पद समाप्त करने का होगा विरोध , इण्डियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन एवम नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों ने भरी हुंकार
वर्तमान सरकार ने जुमलेबाजी के अलावा कोई कार्य नहीं किया है, रोज नए नए बहाने बताकर लोगों का छीन रही रोजगार ।
इण्डियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के महामंत्री कामरेड मनोज पांडेय ने उत्तर मध्य रेलवे में ग़ैरसंरक्षा के 10 हजार पद समाप्त करने के निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने का झूठा वादा करने वाली जुमलेबाज़ सरकार रोज नए नए बहाने ढूढ़ कर रोजगार छीन रही है, जिसका विरोध उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डल में किया जाएगा ।
कामरेड मनोज ने कहा कि सरकार के निरंकुश होने में और एनसीआर से गैरसंरक्षा के 10 हजार पद समाप्त किये जाने के किये सरकार के साथ साथ दोनो मान्यता प्राप्त फेडरेशन और यूनियने भी है , क्यों कि जब से मोदी सरकार बनी है दोनों संगठनों ने सरकार की हाँ में हाँ मिलाया है । इस सरकार ने कर्मचारी हित मे कोई आन्दोलन नही किया है केवल वेतन से चन्दे की कटौती किया है ।