कौशांबी निवासी राहुल तिवारी की परिवार सहित नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई हत्या, 5 लोगों की हत्या से फैली क्षेत्र में सनसनी, परिवारिक एवं प्रॉपर्टी विवाद के पीछे हुई हत्या, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी, जांच में जुटी पुलिस
👉 प्रयागराज जनपद के नवाबगंज क्षेत्र में हुई 5 लोगों की हत्या से इलाके में फैली सनसनी
👉 कौशांबी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के भादवा गांव का निवासी था राहुल तिवारी , आखिर क्यों गांव मे नहीं रह पा रहा था राहुल तिवारी ,प्रॉपर्टी का बताया जा रहा है विवाद ।
👉 परिवारिक एवं प्रॉपर्टी विवाद के कारण हुई राहुल तिवारी की परिवार सहित हत्या, पुलिस जांच में जुटी
प्रयागराज । नवाबगंज में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है वही राहुल तिवारी की फांसी पर लास लटकती मिली है । इलाके में 5 लोगों की हुई हत्या से सनसनी मच गई है ।बता दें कि राहुल तिवारी निवासी कोखराज थाना क्षेत्र के भादवा गांव का रहने वाला था जिसकी ससुराल अंदावा टेढ़ी मोड़ पर थी । राहुल तिवारी कुल तीन भाई थे जिसमें बड़ा भाई मुन्ना तिवारी एवं एक छोटा भाई विवेक तिवारी भादवा गांव में रहते हैं लेकिन राहुल तिवारी अपने परिवार को लेकर नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहता था लेकिन उसका ससुराल वालों से विवाद चल रहा था ।
आज सुबह पूरे परिवार की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई , घटनास्थल पर एसएसपी सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड सहित पुलिस मामले की जांच कर रही है । उसकी पत्नी प्रीति तिवारी व तीन मासूम बच्चे माही 12, पीहू 7,पोहू 5 वर्ष शामिल है।ए
यदि सूत्रों की माने तो राहुल का अपने भाइयों से भी तालमेल सही नहीं था और प्रॉपर्टी का विवाद घटना के पीछे शक की गुंजाइश पैदा करता है । इस वजह से वह घर गांव में ना रहकर हमेशा बाहर रहता था । राहुल की एक बड़ी बहन नेहा उर्फ नीतू तिवारी भी है जो इलाहाबाद में सनी उर्फ संदीप यादव के साथ शादी कर कालिन्दीपुरम मे रहती है । फिलहाल ऐसे तमाम कारण है जो कहीं ना कहीं इन मामले पर यदि पुलिस छानबीन करती है तो मामला का खुलासा होना तय है ।
कौशांबी जिले के थाना कोखराज क्षेत्र के ग्राम भदवा निवासी राहुल तिवारी नवाबगंज में परिवार के साथ रहता था । नवाबगंज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से ग्रामीणों मे आक्रोश है। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड की मदद से छानबीन की जा रही है। थाना कोखराज पुलिस एवं सीओ सिराथू सहित प्रयागराज की पुलिस भादवा गांव पहुंचकर मामले की जांच छानबीन कर रही है ।