पेट्रोल पंप पर तेल भराते समय युवक को मारी गोली, युवक गंभीर जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती ,प्रयागराज के थाना नवाबगंज की घटना
प्रयागराज । पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गए युवक से कहासुनी के बाद अराजकतत्वों ने गोली मार दी है।जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक अपराधी ने युवक पर तमंचे से फायर कर दिया। पेट्रोल भरने के दौरान आपस में कहासुनी हुई थी। इसके बाद तमंचा लेकर अपराधी ने युवक को दौड़ा लिया और गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। गंभीर हाल में उसे इलाज के लिए पहले स्थानीय फिर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है लेकिन अभी वह पकड़ में नहीं आया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के पयासी का पूरा गांव निवासी 32 वर्षीय अनुज मिश्र सोमवार की सुबह वहीं के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के लिए पहुंचा था। अभी वह वाहन में पेट्रोल भरवा रहा था, इसी दौरान वहां एक और युवक पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो उस युवक ने अपने पास रखे तमंचा को निकाल लिया। यह देख अनुज वहां से भागा। दौड़ाकर उस युवक ने अनुज को गोली मार दी। फिर भी वह भागा तो एक और गोली मारी, जिससे लहूलुहान होकर वह गिर पड़ा। बताते हैं कि गोली मारने वाला युवक अपराधी है। वारदात को अंजाम देकर वह फरार हो गया। उधर पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों की सूचना पर वहां नवाबगंज थाने की पुलिस पहुंची। लहूलुहान हालत में अनुज मिश्र को सीएचसी कौडि़हार में ले जाया गया। गंभीर हालत देखकर उसे जिला अस्पताल के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।