Sun. May 12th, 2024

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में गरजा सीएम योगी का बुल्डोजर, अपराधियों और माफियाओं में भय एवं आतंक का माहौल ,शहर में मचा हड़कंप ,सीएम योगी का नौकरशाहों को सीधा फरमान, अपराधियों को छोड़ना नहीं और गरीबों को छूना नहीं

👉 धूमनगंज थाना क्षेत्र के गयासुद्दीनपुर इलाके में आज गरजा योगी का बुलडोजर ।

👉 लगभग 15 बीघा सरकारी जमीन को कराया गया मुक्त ,दर्जनों लोगों के सरकारी जमीन पर बने निर्माण किए गए धराशाई ।

प्रयागराज जनपद के थाना धूमनगंज क्षेत्र के गयासुद्दीनपुर इलाके में आज योगी का बुलडोजर जमकर चला । अराजी नंबर 655, 607, 596 ,699, 358 ,338 बंजर सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कराया गया है । इस मौके पर कई दर्जन पुलिस फोर्स सदर तहसील के लेखपाल, स्वेता सिंह कानूनगो एवं अचिलेस सिंह नायब तहसीलदार , प्रयागराज विकास प्राधिकरण की जेई संदीप सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे । क्षेत्रीय लेखपाल रितुकेस श्रीवास्तव के निशानदेही पर कुछ दिन पहले सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण को चिन्हित कर लिया गया था । आज भारी पुलिस बल के साथ एवं नगर निगम के अधिकारी सहित सरकारी जमीनों पर अवैध बने निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त कराया गया है । इस मामले में जब सदर एसडीएम सौरभ भट्ट से बात हुई तो उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जितने भी लोग सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किए हुए हैं उनको आज खाली कराया गया है और भू माफियाओं के खिलाफ शासन की नजर जिस प्रकार से टेढ़ी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा ।

आज भारी पुलिस बल के साथ एवं नगर निगम के अधिकारी सहित सरकारी जमीनों पर अवैध बने निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त कराया गया है । इस मामले में जब सदर एसडीएम श्री भट्ट से बात हुई तो उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जितने भी लोग सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किए हुए हैं उनको आज खाली कराया गया है और भू माफियाओं के खिलाफ शासन की नजर जिस प्रकार से टेढ़ी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा ।

बता दें कि तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से भू माफियाओं में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है । मुख्यमंत्री योगी ने सीधा फरमान जारी किया है की भू माफियाओं और अपराधियों को छोड़ना नहीं है लेकिन गरीबों को को छूना नहीं है । मुख्यमंत्री द्वारा यह फरमान जारी करने से जिले के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं और ऐसे तमाम जिले में भूमाफिया एवं अपराधियों को चिन्हित करके उनके सरकारी जमीनों पर अवैध बिल्डिंगों को धराशाई कर रहे हैं ।

अमरनाथ झा पत्रकार ,  मो0 – 8318977396

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें